Beawar News: राजस्थान के ब्यावर में एक महिला ने पति और ससुराल वालों पर देहशोषण और मारपीट करने का आरोप लगाया है. विवाहिता का आरोप है कि पति ने शादी के बाद पांच साल तक पत्नी बनाकर रखा और अब सड़क पर छोड़ दिया. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
5 साल पहले मंदिर में की थी शादीब्यावर में रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि पांच साल पहले सेंदड़ा रोड स्थित सांईनाथ कॉलोनी निवासी भंवरलाल धोधावत के पुत्र कमल धोधावत ने मंदिर में माला पहनाकर शादी की थी. उस वक्त कमल के परिवार वाले भी मंदिर में मौजूद थे. शादी के बाद से कमल ने उसके घर में पत्नी की हैसियत से रखा. शारीरिक संबंध बनाकर देह शोषण किया. शादी के बाद कमल को कई बार मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बोला मगर वो टालमटोल करता रहा. अब 5 साल बाद गाली-गलौच और मारपीट करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर परिवार के सभी लोगों ने मिलकर रात के अंधेरे में घर से बाहर निकालकर सड़क पर छोड़ दिया.
पति सहित 6 के खिलाफ केस दर्जपीड़िता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने सांईनाथ कॉलोनी ब्यावर निवासी पति कमल धोधावत, नाना ससुर लाला, ससुर भंवरलाल, सास प्यारी, देवर राजेश, देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. बता दें यह पूरा मामला राजस्थान के ब्यावर का है जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर देहशोषण और मारपीट करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:
Watch: चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में कूद गई महिला, RPF कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान, देखें Video
Jodhpur: चाची के प्यार में शख्स ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आठ महीने बाद खुला हत्या का राज