राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी 13 साल की बेटी का बाल विवाह करवा दिया. इसके 4 दिन बाद बेटी ने अपने परिजनों के साथ बाड़मेर एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी का कहना है कि नाबालिग बच्ची डरी हुई है. जिसके कारण उससे ज्यादा पूछताछ नहीं हो रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
किसने दर्ज कराया मामलाबताया जा रहा है कि पिता का कर्ज उतारने के लिए मां ने अपनी मासूम बच्ची को पड़ोसियों के साथ मिलकर बेच दिया. दलालों ने नाबालिग की शादी 35 साल के युवक के साथ करवा दी. नाबालिग शादी के 2 दिन बाद जब घर वापस आई तो उसने अपने ताऊ को पूरी बात बताई. यह सुनकर ताऊ हैरान हो गया और पीड़ित को एसपी के पास लेकर पहुंचा जहां लड़की की मां सहित पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
Solar Eclipse 2022: जानिए कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव और किसकी खुलेगी किस्मत
रिपोर्ट में क्या कहा गयाएसपी दीपक भार्गव ने बताया, 20 अप्रैल की रात को सदर थाने में नाबालिग के ताऊ ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी पेमाराम, हंसाराम, हउवा बच्ची की मां को रुपए देकर ले गए. जानकारी लगी कि क्षेत्र के कवास गांव में जबरदस्ती नाबालिग की शादी 35 साल के युवक के साथ करवा दी गई. जब दो दिन बाद बच्ची घर आई तो सारी आपबीती अपने ताऊ को बताई. बच्ची ने बताया कि उसके साथ रेप भी किया गया और मारपीट तक की गयी.
एसपी ने क्या बतायानाबालिग बच्ची 5वीं क्लास में पढ़ती है. एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. नाबालिग बच्ची का मेडिकल करवा दिया गया है. जांच में जो भी पहलू सामने आएंगे उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पैसों के लेन-देन की बात भी कही जा रही रही है. हर एंगल से जांच की जा रही है.
पुलिस ने क्या बतायासदर पुलिस के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर की गयी शादी में जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई होगी. रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग के पिता की मौत 5 साल पहले हो गई थी और बच्ची अपनी मां और दादा के साथ रहती है.
बच्ची ने क्या बतायानाबालिग के अनुसार उसके पिता पर कर्जा था उसे उतारने के लिए शादी करवाई गई है. आये दिन लोग मां के पास पैसे लेने के लिए आते थे तो मां ने मुझे पड़ोसियों के साथ मिलकर बेच दिया और मेरी शादी करवा दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Jaipur News: 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिला टीचर के बारे में लिखी ये बात