Barmer Jaisalmer Lok Sabha Election 2024: देश सहित प्रदेश में जैसे जैसे सूरज की तपिश का पारा बढ़ने लगा है. वैसे वैसे सियासत भी गरमाने लगी है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है. बीजेपी से बागी निर्दलीय शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के बीजेपी व कांग्रेस प्रत्याशियों के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दी है. इस गर्मी के मौसम और निर्दलीय की दावेदारी के बाद बाड़मेर जैसलमेर सीट का तापमान तेजी बढ़ रहा है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट हॉट सीट में तब्दील हो गई है. रविंद्र सिंह भाटी के नामांकन रैली में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट की आठ विधानसभा क्षेत्र से भारी तादाद में समर्थक जन सैलाब की तरह पहुंचे.

निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामांकनबाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने आज नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया. बाड़मेर की सड़कों पर नामांकन रैली निकाली.

इस रैली में सड़कों पर इतना भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा. सड़को पर पांव रखने जैसी जगह नहीं थी. नामांकन रैली व सभा में भारी भीड़ देखने को मिली. नामांकन से पहले रविंद्र सिंह भाटी ने डोर टू डोर बाड़मेर शहर में घूम कर लोगों को नामांकन रैली में आने के लिए पीले चावल बांटे गुरुवार को बाड़मेर की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. यहां होगा त्रिकोणीय मुकाबलाबाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी व कांग्रेस पार्टी के उमेदाराम बेनीवाल दोनो अपना नामांकन दाखिल करवा चुके हैं. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के आने के बाद हो चुका है. तीनों ही उम्मीदवार फील्ड में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के नामांकन में जिस तरह से जन सैलाब उमड़ा है. इसको लेकर प्रदेश सहित देश की राजनीति में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ रहे चुनावबाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के आने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों में खलबली मची हुई है. रविंद्र सिंह भाटी 2023 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिव विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल कर विधायक बने. रविंद्र सिंह भाटी में विधायक बनने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया.

लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मांगा पर बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय किया. उसके बाद कांग्रेस के कई नेता रविंद्र सिंह भाटी पर हमला बोल चुके हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के आक्रामक तेवर कहीं नजर नहीं आ रहा है. राजनीति की जानकारी की माने तो उनका कहना है कि नामांकन रैली और सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार की सभा के लिए इसी तरह से बाड़मेर की सड़कों पर भीड़ देखने को मिली अब देखना यह है कि दूसरे चरण के चुनाव 26 अप्रैल को जनता किसके साथ जाती है.

ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा सीट पर 3 बजे तक नहीं पहुंचे पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया, अरविंद डामोर ने भरा पर्चा