बारां जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है. शहर की सड़कों और बाजारों में पानी भर गया है. नदी-नाले फिर से उफान पर हैं. भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए 22 और 23 अगस्त को सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है.
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि बारिश और अतिवृष्टि की आशंका को देखते हुए बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दो दिनों का अवकाश दिया गया है. इससे छात्र-छात्राओं को घर में रहना पड़ेगा और स्कूल-कॉलेजों की पढ़ाई फिलहाल रुकी रहेगी.
नदी-नाले उफान पर, हालात खराब
बारां जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से नदी और नाले पहले ही उफान पर थे, और इस बार की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
शहर में जलभराव, बाजार प्रभावित
प्रताक चौक और धर्मादा संस्था चौराह जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव हो गया है. इससे शहर में लोगों को बाजार में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. दुकानदार भी अपने व्यवसाय में प्रभावित हो रहे हैं. कई मार्ग बंद होने और पानी जमा होने की वजह से आम नागरिकों को इधर-उधर जाने में दिक्कत हो रही है.
जिले के सभी तालाब, नदी और नाले पहले से ही पानी से लबालब थे. इस बार की बारिश के बाद कई बांधों के किनारे झलकने लगे हैं और प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के पास न जाए. यदि पुलिया पर पानी भरा हो तो उस पर से गुजरना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.
जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है. कई जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि आपात स्थिति में लोगों की मदद की जा सके. लोगों से अपील की गई है कि वह बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने जिले में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है. लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह नदी-नालों और तलहटी इलाकों में जाने से बचें और बारिश के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें.