Baran Road Accident: राजस्थान के बारां जिले में बुधवार (1 मई) को एक भीषण सड़क दुर्घटना में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य विभागों के कनिष्ठ अभियंता (जेइएन) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है.


सारथल थाना अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि छीपाबड़ौद क्षेत्र की सारथल घाटी में रात को गाड़ी पलटने की जानकारी मिली थी. हादसे का शिकार गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो थी. इस दौरान गाड़ी में सवार सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता (जेइएन) की मौत हो गई. कार में सवार 2 अन्य अभियंता घायल हो गए हैं. 


मौके पर पहुंची सारथल थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. यह सरकारी गाड़ी हैं जिसमें तीन अलग-अलग विभाग के जेइएन सवार थे, यह कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.


पीडब्लूयूडी के जेइएन की हुई मौत
हादसे के दिन यह तीनों सरकारी कार में सवार होकर जा रहे थे. यह हादसा सारथल से छीपाबड़ौद के बीच घाटी में हुआ है, कार यहां पर पहुंच कर पलट गई. इसके चलते सार्वजनिक निर्माण विभाग छाबड़ा के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक गुप्ता की मौत हो गई. 


जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता (जेवीवीएनएल) पुष्पेंद्र सिंह और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के कनिष्ठ अभियंता पवन लोधा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. 


कैसे हुआ हादसा?
मृतक अभिषेक गुप्ता मूल रुप से गंगापुर सिटी करौली निवासी थे. घायल पुष्पेन्द्र जयपुर के रहने वाले हैं जबकि हादसे में घायल पवन लोधा जलदाय विभाग के जेईएन हैं. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि गाड़ी के तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई या किसी जानवर को बचाने के चक्कर में ऐसा हुआ. दोनों घायल भी बयान देने की स्थिति में नहीं है. 


कनिष्ठ अभियंता खुद चला रहे थे गाड़ी
इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि तीनों सरकारी वाहन में सवार थे और इसमें ड्राइवर भी नहीं था. इन्हीं तीनों में से ही कोई एक गाड़ी चला रहा था. तीनों अलग-अलग विभाग के कनिष्ठ अभियंता उस समय कहां से लौट रहे थे. यह भी खुलासा नहीं हुआ है. हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. कनिष्ठ अभियंता पवन लोधा गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: 'दो भैंस होगी तो एक कांग्रेस...', अशोक गहलोत बोले- पीएम मोदी को क्या हो गया है?