Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में एक वीडियो वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो बांसवाड़ा कुशलगढ़ (Kushalgarh) की विधानसभा की निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया (Ramila Khadiya) के बेटे और यूथ कांग्रेस (Congress) उपाध्यक्ष रोहित खड़िया का है. वीडियो रोहित ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाला, लेकिन कुछ ही देर में हटा भी लिया. 

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और रोहित खड़िया सहित अन्य के खिलाफ कुशलगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया. इस वायरल वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित और अन्य दो युवक फायरिंग कर रहे हैं. दरअसल, बांसवाड़ा जिले में गांधी दर्शन का एक कार्यक्रम था. इसमें विधायक रमिला खड़िया के साथ उनका बेटा रोहित खड़िया भी पहुंचा था.

फायरिंग का वीडियो हुआ वायरलविधायक खड़िया ने कार्यक्रम में शांति और अहिंसा को लेकर को लेकर बातें कहीं. वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में 15 सैकंड का एक वीडियो डाला. हालांकि उसने इस वीडियो को कुछ देर बाद हटा भी दिया, लेकिन तब तक वो वायरल हो चुका था. इस वीडियों में रोहित और अन्य दो युवकों के हाथ मे टोपीदार बंदूक है. यही नहीं रोहित ने हवा में फायरिंग भी की.

पुलिस एक्शन में आईवायरल वीडियो के सामने आने के बाद बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुशलगढ़ एसएचओ को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद रोहित खड़िया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजित सिंह ने बताया कि जैसे ही यह मामला सामने आया. वैसे ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई. जांच में जो कुछ भी सामने आएगा, उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Udaipur News: पत्थरबाजों पर चलाए जाने पंप एक्शन गन से पुलिस पर हमला कर भागा तस्कर, पहाड़ियों पर तलाशी जारी