Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह 10:00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां पर भक्तों ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद वहां से निकलकर वो केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर पहुंचे.


वहां दोनों की मुलाकात हुई. बागेश्वर धाम सरकार ने जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी शेखावत को आशीर्वाद भी दिया. उसके बाद बागेश्वर धाम सरकार रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित किया जा रहे रामोत्सव पखवाड़े में शामिल हुए.


'भारत बाबर का नहीं रघुवर का देश है'
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा ''भारत बाबर का नहीं रघुवर का देश है. सनातन को आगे बढ़ाने के लिए सभी हिंदुओं को जागना होगा. मैं हिंदुओं को जागने के लिए आया हूं. ''


सोमवार को विश्व हिंदू परिषद जोधपुर द्वारा आयोजित रामोत्सव रामनवमी महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि हम सभी हिंदू माथे पर तिलक लगाए. अपने घर के बाहर धर्म ध्वज लगाये.


उन्होंने कह  ''हम किसी मजहब के विरोधी नहीं है. लेकिन अपने धर्म के कट्टर भी हैं. हम किसी धर्म के विरोधी भी नहीं है. सबको रहना चाहिए. लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.'' साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मेरे प्राण रहेंगे. तब तक सनातनियों को एकजुट करता रहूंगा.


'देश को एक बार फिर विश्व गुरु बनाना है'
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच पर कहा कि मुझे कई लोग कहते थे कि तुम्हें डर नहीं लगता है. तो मैंने उन्हें कहा कि मैं डरता किसी से नहीं क्योंकि खाता बालाजी की हूं. और गाता भी बालाजी का ही हूं. सभी जात-पात छोड़कर सभी हिंदू एक बने देश को एक बार फिर विश्व गुरु बनाना है.


बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि वो आने वाले दिनों में जोधपुर में कथा भी करेंगे और दिव्या दरबार भी लगाएंगे. सनातन धर्म विरोधियों की ठठरी भी मारेंगे. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोग जात-पात भूल कर हिंदू बनोगे यह आप लोगों की अर्जी मैंने ले ली है अब मैं बालाजी से लडूंगा. सबको एक होना ही पड़ेगा.


जोधपुर में 5 दिन की कथा का आयोजन करेंगे
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वो सनातन धर्म विरोधियों की ठठरी भी मारेंगे. आप सभी मिलकर जात-पात भूलकर राजस्थान में हिंदू ध्वज लहराएंगे. बागेश्वर धाम सरकार ने कहा मैंने शेखावत जी से आते-जाते कहा कि तैयारी करो आने वाले दिनों में जोधपुर में 5 दिन की कथा का आयोजन करेंगे.


दिव्या दरबार भी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में जोधपुर आता रहूंगा. जोधपुर के रामलीला मैदान में हुए इस आयोजन में शामिल होने के बाद बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाड़मेर के लिए रवाना हुए.


ये भी पढ़ें: पत्थर मारे, घर की महिलाओं को पीटा, जयपुर में जमीन कब्जा करने के लिए गुंडागर्दी