Ashraf Ahmed Shot Dead: जोधपुर विश्व हिंदू परिषद के केंदीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की सह पर लैंड जेहाद चल रहा है. केंद्र सरकार लव, लैंड जिहाद और अवैध धर्मांतरण विरोधी कानून अति शीघ्र लाएं और भारत को इस अपराध से मुक्ति दिलाएं. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में जिहादी आक्रामकता बढ़ रही है. जिहाद के विभिन्न प्रकारों से मानवता त्रस्त है. लव और लैंड जिहाद मानवता के विरुद्ध एक बड़ा और घृणित अपराध सिद्ध हो रहा है. 


डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि भारत में पहले मुस्लिम आक्रमणकारी से ही प्रारंभ हुआ जिहाद का यह सबसे विकृत स्वरूप अभी भी चल रहा है. जिहादियों के इस कुकृत्य पर अब विराम लगना ही चाहिए . उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा सदैव हिन्दू संस्कृति की विरोधी रही है. लोगों की जमीनों पर कब्जे करवा कर राजस्थान में लगभग 6 हजार स्थान पर मदरसों, कब्रिस्तान और मस्जिद बनाने का काम बीते 4 वर्षों में हुआ. मंडोर में प्रतिहार वंशज के किले पर ही आक्रमण कर मारने वाले मुगल की मजार के लिए सरकारी पैसे देना सरकार की मंशा जाहिर कर रहा है. नपुर शर्मा के समय का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैया की जघन्य हत्या हुई साथ ही कई स्थानों पर सर तन से जुदा के नारे लगे, लेकिन गहलोत सरकार ने ऐसे अपराधियों को संरक्षण देकर सम्मान करती है. 


अतीक हत्याकांड पर क्या कहा?


उत्तर प्रदेश में हुई माफिया डॉन अतीक की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी पूरी जांच करवाएंगे. इसमें जो भी दोषी होगा, उसको सजा दी मिलेगी. माफिया डॉन अतीक की हत्या नहीं होनी चाहिए थी, क्योंकि अतीक के तार किस-किस से जुड़े हुए थे, आईएसआई के एजेंट के तौर पर भी सबूत सामने आए. दाऊद इब्राहिम से वह हथियार लेता था, यह भी सामने आया. साथ ही कौन-सी पार्टी उसे राजनीतिक संरक्षण दे रही थी, इसका भी खुलासा होने वाला था. अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी इसलिए चिल्ला रहे हैं, क्योंकि अतीक इन्हीं लोगों का कमाऊ पूत था. यह लोग हिंदू-मुस्लिम करके समाज में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं. हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को खड़ा कर रहे हैं.


राजस्थान सरकार पर साधा निशाना


डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि राजस्थान सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता खुलकर सामने आ चुकी है. जोधपुर जैसे शांत शहर में पिछले सालों से हिंदू विरोधी ताकतें अपने पांव पसार रही है. दंगों से जिस प्रकार डराने का प्रयास किया गाया, उससे हिंदू समाज डरने वाला नहीं है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार हिंदू उत्सवों पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाते हैं, लेकिन गैर हिंदुओं के उत्सवों पर सब प्रकार की छूट देते हैं. गहलोत सरकार ने गणपति विसर्जन, रामनवमी, भारतीय नववर्ष के उत्सव पर चौराहों पर भगवा ध्वज प्रतिबंध लगाने की कोशिश की है. हनुमान चालीसा पर रोक, शोभायात्रा में डीजे पर रोक सहित अन्य सभी हिन्दू विरोधी कार्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, उसका संपूर्ण हिंदू समाज विरोध जताता है.


डॉ सुरेंद्र जैन ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार हिंदू विरोधी मानसिकता को त्यागे और प्रदेश के हित में शासन चलाएं. वह समाज के सभी वर्गों के साथ समान रूप से व्यवहार करे. जैन ने गहलोत सरकार को चेताते हुए कहा कि यह तुष्टिकरण की राजनीति को अब बंद कर दें, अन्यथा हिन्दू समाज उग्र होगा. उन्होंने कहा कि सड़क से कोर्ट तक लड़ाई लड़ ऐसे तत्वों से निपटने के लिए तैयार हैं. गहलोत सरकार यह भी जान ले कि अब देश मे भगवा क्रांति का आगाज हो चुका है. सरकारें कितना भी जोर लगा ले देश में राममय वातावरण बन रहा है, हिन्दू जाग्रत हो रहा है. रामनवमी की शोभायात्रा में इस बार देशभर में बीते साल से 10 गुना अधिक लोगो ने शिरकत कर जागृति का आगाज किया.


ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot Birthday: अशोक गहलोत के बर्थडे पोस्टर पर BJP का तंज, कहा- 'जनता तय करेगी...'