Udaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में बड़ी सभा है, जिसमें 15 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद होंगे. 6 माह बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में सभी पार्टियों की नजर मेवाड़ की 28 सीटों पर है और बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह 11 माह में उदयपुर का 14वां दौर होगा.
मेवाड़ के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने जो घोषणाएं की हैं उसी को कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचा लुभा रहे हैं. यानी यह कह सकते हैं कि 59 घोषणाओं के दम पर 28 सीटों पर कांग्रेस की नजर है. फिलहाल आज यह देखना होगा कि 3 घंटे की होने वाली कार्यकर्ताओं की सभा में सीएम गहलोत क्या गुरुमंत्र देने वाले हैं. अब जानते हैं कि मेवाड़ यानी उदयपुर संभाग के 6 जिलों के लिए क्या 59 घोषणाएं हैं.
जिलों के अनुसार देखें घोषणाएं, जिनका कार्यकर्ता कर रहे प्रचार-प्रसार
उदयपुर जिला- सेमारी, नयागांव, बड़गांव एवं वल्लभनगर में राजकीय महाविद्यालय.- वल्लभनगर एवं खेरवाड़ा को नगर पालिका बनाया जायेगा.- 90 करोड़ रुपए की लागत से उदयपुर शहर में भुवाणा चौराहे से भुवाणा गांव तक ऐलिवेटेड रोड का निर्माण.- चावंड में महाराणा प्रताप का पेनोरमा.- खेरवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय.- शहरों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 676 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से सोम कमला अम्बा बांध से जल प्रदाय योजना- उदयपुर के कार्य करवाये जायेंगे. - भटेवर में नवीन आईटीआई.- कानोड़ में सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास.- उदयपुर में विशेष योग्यजन महाविद्यालय.- 100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर स्थापित किया जाएगा.- देवास-तृतीय एवं चतुर्थ बांधों का 1 हजार 691 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण किया जाएगा.
डूंगरपुर जिला - गलियाकोट में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोला जायेगा.- पादरडी बड़ी एवं घाटी मौहल्ला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेंगे.- बेणेश्वरधाम मेले में सम्मिलित होने वाले यात्रियों को रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों के किराये में छूट को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा- चिखली एवं साबला में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जायेगी.- रामसागड़ा में नवीन आईटीआई खोली जायेगी.- चिखली में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय खोला जायेगा.- झोंधरीपाल में खेल स्टेडियम बनाया जायेगा.- चौरासी में कृषि उपज मण्डी बनायी जायेगी.- डूंगरपुर के चिलिंग केन्द्र संग्रहण केन्द्र को पुनः आरम्भ किया जायेगा.- चिखली में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोला जाएगा.- बेणेश्वर धाम के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए- सागवाड़ा में खेल स्टेडियम के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत.
बांसवाड़ा जिला- बागीदौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जायेगा.- 5 करोड़ रूपये की लागत से कुशल बाग मैदान में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण.- अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जायेगा.- सज्जनगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जायेगी.- छोटी सरया (कुशलगढ़) में नवीन पुलिस चौकी खोली जायेगी.- 80 करोड़ रुपये की लागत से अनास नदी पर सांग डूंगरी एनिकट का निर्माण करवाया जायेगा.- 135 करोड़ रुपये की लागत से अनास नदी पर थापड़ा एनिकट लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निर्माण करवाया जायेगा.- 125 करोड़ रुपये की लागत से छोटी सरवन में दानपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का कार्य करवाया जायेगा.- परतापुर (गढ़ी) में राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जायेगा.
प्रतापगढ़ जिला- जिले में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. - दलोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में क्रमोन्नत किया जायेगा.- संस्कृत महाविद्यालय शुरू किया जायेगा.- अरनोद में 132 केवी का नवीन सबस्टेशन बनाया जायेगा.- अरनोद में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोला जायेगा.- पीपलखूंट, छोटी सादड़ी एवं धरियावाद में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जायेगी.- सुहागपुरा में उपखण्ड कार्यालय खोला जायेगा.- छोटीसादड़ी क्रय-विक्रय सहकारी समिति में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण करवाया जायेगा.
चित्तौड़गढ़ जिला - रावतभाटा (बेगूं ) में कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा.- घोसुंडा में राजकीय महा विद्यालय खोला जायेगा.- लोठियाना (रावतभाटा ) में 132 केवी जीएसएस स्थापित किया जायेगा. - माधोपुर में 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किया जायेगा. - सेटेलाइट चिकित्सालय खोला जाएगा.- निम्बाहेड़ा में नर्सिंग कॉलेज खोला जायेगा.- रावतभाटा में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोला जायेगा.- साडास (बेगू) में उप तहसील कार्यालय खोला जायेगा.- माधोपुर (बेगू) में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोला जायेगा.- संस्कृत महाविद्यालय शुरू किया जायेगा.
राजसमन्द जिला- राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा.- भीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जायेगा.- धनेरिया (नाथद्वारा) के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में क्रमोन्नत किया जायेगा.- भीम में अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय खोले जायेंगे.- रेलमगरा में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जायेंगे.- Rajasthan Greening and Rewilding Mission के तहत लेप कजर्वेशन के लिए कुम्भलगढ़, रावली टाटग में कार्य करवाये जाएंगे. - कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य वन क्षेत्र मे Rajasthan Greening and Rewilding Mission का विस्तार किया जायेगा.- नाथद्वारा में केटल फॉड प्लांट्स की स्थापन की जायेगी.- भीम को नगर पालिका बनाया जायेगा.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: आंगनबाड़ी और शिशु पालना गृह कायकर्ताओं को गहलोत सरकार का तोहफा, मानदेय में इतनी की बढ़ोतरी