Ashok Gehlot on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं इस घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने महाकुंभ के लिए रेलवे की तैयारियों को अपर्याप्त बताते हुए बेहतर इंतजामों की जरूरत बताई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की खबर अत्यंत ही दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. कुंभ के चलते उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतज़ाम किए जा सकते थे ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता था. आशा करता हूं कि इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे हालात दुबारा न बनें इस ओर भी रेल मंत्रालय ध्यान देगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'

'बेहतर हो सकते थे इंतजाम'अशोक गहलोत का मानना है कि महाकुंभ के चलते हुई भीड़ पर नियंत्रण के लिए पहले से बेहतर इंतज़ाम किए जा सकते थे ताकि जनता को इस प्रकार की घटना का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के दोशियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.  भगदड़ में 18 लोगों मौत, कई घायलबता दें कि शनिवार (15 फरवरी) की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, भगदड़ में जान गंवाने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं. घटना तब हुई जब प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शाम से ही स्टेशन पर उमड़ने लगी थी. प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर स्थिति सबसे अधिक खराब थी, जहां यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के चलते अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें - NDLS Stampede: अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, जानें क्या कहा?