Rajasthan Crime News: अलवर जिले (Alwar District) में कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें भीड़ तंत्र द्वारा सामूहिक रूप से हमला कर हत्या कर दी गई थी. अलवर जिला कभी पहलू खान की हत्या के लिए बदनाम था तो कभी रकबर की मौत के कारण. हाल ही में ट्रैक्टर चोरी के शक में चिरंजीलाल सैनी को एक खास समुदाय के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के अहमदबास निवासी किशन जाटव पर 29 अगस्त को एक समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उनका इलाज जयपुर में एसएमएस चल रहा था जहां उनकी मौत हो गयी.


क्या था पूरा मामला 


किशनलाल जाटव के साथ मारपीट की घटना के बाद उसकी पत्नी संतरा देवी ने बड़ौदामेव थाने में रिपोर्ट लिखाई. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन से दो दिन पहले बनिया जाति मेव का बेटा अज्जू मेव तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से हमारे घर के सामने जा रहा था, जिससे हमारा छोटा बच्चा मुश्किल से बच पाया. किशनलाल आरोप लगाने के लिए अज्जू मेव के घर गया था, जिस पर अज्जू मेव भड़क गया. उसके बाद अज्जू मेव रक्षाबंधन के दिन घर आकर हमला किया. किशनलाल ने हाथ-पैर जोड़कर अपनी जान बचाई. उसके बाद अज्जू मेव व उसके परिवार जनों ने किशनलाल को जान से मारने की धमकी दी.


किशनलाल पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.


29 अगस्त को किशनलाल जाटव अपनी मोटरसाइकिल से लक्ष्मणगढ घर के सामान की खरीददारी करने के लिए निकला था. वहां से लौटने पर वह दोपहर एक से दो बजे के बीच सराय अहमदबास के बीच पेशाब करने के लिए रुका था. उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए अजू मेव व उसके दो साले और सोराइ निवासी निक्को मेव ने वहां पहुंच कर घेराबंदी कर किशनलाल पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. सोराई के दो बच्चो ने किशनलाल के घर जाकर इसकी सूचना दी. परिजन उसे लेकर लक्ष्मणगढ सीएचसी पहुंचे. हालत गम्भीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया गया. अलवर जनरल अस्पताल से परिजन उसे अलवर के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, वहां से भी किशनलाल को जयपुर रेफर कर दिया गया.


20 दिन बाद एसएमएस में भर्ती किशनलाल जाटव की इलाज के दौरान मौत हो गई. शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जयपुर में ही पूरी की गई. किशन लाल की मौत की खबर आते ही घर में मातम छा गया. 29 अगस्त की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. अब किशनलाल की मौत के बाद पुलिस इसमें हत्या की और भी धाराएं जोड़ सकती है.


यह भी पढ़ेंः


Dungarpur News: शिक्षक के विवादित बयान पर मचा बवाल, आदिवासी महिलाओं ने किया प्रदर्शन


Jaipur: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल, विधानसभा पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका