'मम्मी ने रात में 5 लोगों को घर में बुलाया, काशी अंकल ने फिर...', बच्चे ने बताई पिता के मर्डर की खौफनाक कहानी
Alwar Woman Kills Husband: अलवर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. 9 साल के बेटे ने अपनी आंखों से यह खौफनाक घटना देखी. महिला का अफेयर था.

Alwar Woman Murders Husband: राजस्थान के अलवर में एक 9 साल के बच्चे को वह देखना पड़ा, जिसके बारे में सोचकर भी हमारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे. 9 साल के इस मासूम ने अपनी आंखों से अपने पिता की हत्या होते देखी. इस हत्या में उसकी मां ही शामिल थी. आरोप है कि बच्चे की मां का शादी से बाहर अफेयर चल रहा था. अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने कुछ कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए और पति की हत्या करवा दी.
यह मामला 7 जून को अलवर के खेरली इलाके का बताया जा रहा है. मान सिंह जाटव उर्फ वीरू नाम का व्यक्ति अपने घर में मृत पाया गया. पहले तो पत्नी अनीता ने बताया कि मान सिंह बहुत बीमार था, लेकिन अगले 48 घंटे में परत-दर-परत सारे राज खुलते चले गए. मान सिंह और अनीता के 9 साल के बेटे ने उस रात हुई पूरी खौफनाक कहानी पुलिस को बता दी.
डर के मारे सोने की एक्टिंग कर रहा था बच्चा
पुलिस ने बच्चे का जो बयान दर्ज किया है, उसके अनुसार, अनीता ने रात में जानबूझ कर अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. फिर आधी रात में चार लोग घर के अंदर घुसे. इनमें से एक 'काशी अंकल' थे. पुलिस ने जांच में पाया कि काशी अंकल का नाम काशीराम प्रजापत है, जो अनीता का प्रेमी है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे ने बताया कि पापा उस समय कमरे में सो रहे थे. घर में घुसे इन चार लोगों ने मिलकर मारपीट के बाद वीरू का तकिया से दम घोंट दिया. बच्चे ने बताया कि वह पापा के बगल में ही था और डर के मारे सोने की एक्टिंग कर रहा था. उसने बताया कि उसने सबकुछ देखा.
कमरे में इतने सारे लोगों को देखकर डर गया बच्चा
बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह बस सोया ही थी कि उसने घर में कुछ लोगों के आने की आवाज सुनी. उसने आंखें खोलकर देखा तो मम्मी कुछ लोगों को अंदर लेकर आ रही थी. इन 5 लोगों में से एक काशी अंकल थे. बच्चे ने कहा कि वह बहुत डर गया था और डर के मारे उठा नहीं. सबकुछ शांति से देखने लगा.
'पापा के मरने के बाद अंकल ने मुझे धमकी दी'
पुलिस को दिए बयान में बच्चे ने कहा, "वो सब लोग हमारे कमरे में आए. मैंने देखा कि मम्मी बिस्तर के सामने खड़ी हैं और घर में घुसे आदमी पापा को मार रहे हैं. उन्होंने पापा का पैर मोड़ा और उनका दम घोट दिया. काशी अंकल ने पापा के मुंह पर तकिया रख दी. जब मैं पापा के पास गया तो काशी अंकल ने मुझे पकड़ लिया और अपनी गोद में बैठाकर डांटने लगे. उन्होंने मुझे धमकी भी दी. मैं चुप हो गया. कुछ देर में पापा मर गए और सब लोग कमरे से चले गए."
पुलिस ने जांच में पाया कि अनीता और काशीराम ने वीरू की हत्या की योजना बनाई थी. इसके पीछे की वजह अनीता और काशीराम का रिश्ता था. पुलिस ने जानकारी दी है कि अनीता खेरली इलाके में ही एक जनरल स्टोर चलाती थी. काशीराम वहीं कचौरी बेचता था और अनीता की दुकान पर आता-जाता रहता था. समय के साथ दोनों में करीबी बढ़ गई.
अनीता और काशीराम ने कथित तौर पर वीरू के मर्डर का प्लान किया और 2 लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को रखा. 7 जून की रात को इन आरोपियों ने अपनी योजना को अंजाम दिया. अनीता ने रात में घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया और काशी बाकी आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल से घर आ गया. वीरू की नींद में ही हत्या कर दी गई.
आरोपी अनीता ने बनाया पति की बीमारी का बहाना
पहले तो अनीता ने दावा किया कि उसका पति काफी बीमार हो गया था. हालांकि, बॉडी पर चोट के निशान, टूटे दांत और दम घुटने के निशान देखकर पुलिस को शक पैदा हुआ. शव का मेडिकल एग्जाम किया गया, तो हत्या की बात सामने आई. इसके बाद वीरू के भाई गब्बर जाटव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई. जांच के दौरान पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज क्लिप खंगालीं.
इस मामले में आरोपी पत्नी अनीता, उसका प्रेमी काशीराम और एक अन्य कॉन्ट्रैक्ट किलर बृजेश जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























