Alwar Gang Rape Case: 11 जनवरी को अलवर में एक 15 साल की मंदबुद्धि लड़की के साथ निर्भया जैसा गैंग रेप मामला सामने आया है. अलवर से बीजेपी के सांसद बालक नाथ ने इस घटना को सबसे दर्दनाक घटना बताया है. सांसद ने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. बता दें कि इस घटना को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार घिर रही है.

राजस्थान सरकार  चाहती है एक्सीडेंटल साबित करना-सांसदसांसद बालक नाथ ने कहा कि 11 जनवरी को अलवर में तिजारा ब्रिज के पास एक नाबालिग लड़की के बुरी हालात में मिलने से सबके सामने यह मामला आया है. बच्ची के साथ बड़ी निर्मम तरीके से गैंग रेप किया गया. वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस रेप की घटना को एक्सीडेंटल साबित करना चाहती है.

सीबीआई जांच हो ताकि मिले इंसाफ-सांसदसांसद ने कहा कि वहां के जिला उपायुक्त ने भी बच्ची के साथ हुई घटना के संभावित एक्सिडेंटल होने की बात कही है. जबकि वहां के डॉक्टरों ने बच्ची के साथ रेप होने की बात कही है. सांसद ने कहा, जिस प्रकार से बच्ची के गुप्तांग क्षत विक्षत मिले हैं. अभी तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो ताकि पीड़ित बच्ची को इंसाफ मिल सके.

Alwar में हुई घटना को लेकर राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा, गहलोत सरकार पर भड़की भाजपा, लगाए गंभीर आरोप

Road Accident: राजस्थान के नागौर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 4 की मौत 3 लोग हुए घायल