Urs in Ajmer Sharif Dargah: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से 230 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था भारत (India) आया है. सोमवार (15 जनवरी) को कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी जायरीनों की ट्रेन धार्मिक नगरी अजमेर (Ajmer) पहुंची. यह जायरीन पाकिस्तान सरकार की तरफ से चादर लेकर विश्व प्रसिद्ध हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti) की दरगाह में मनाए जा रहे 812वें उर्स में शरीक होने आए हैं. इनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां चाक-चौबंद हैं.

पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था रविवार (14 जनवरी) को वाघा बॉर्डर से भारत आया था. अमृतसर से ट्रेन में सवार होकर सोमवार (15 जनवरी) दोपहर अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां ट्रेन से उतरने के बाद जायरीनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कई जायरीनों की आंखें खुशी से नम हो गईं. किसी जायरीन ने फर्श को चूमा तो किसी ने हाथ उठाकर ख्वाजा का शुकराना अदा किया. यह जायरीन अपने साथ दरगाह शरीफ की जियारत के लिए चादर, फूल, मिठाईयां और तोहफे लाए हैं.

सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में रहेंगे जायरीनअजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान से जायरीनों के जत्थे के माकूल बंदोबस्त किया गया है. उनके आवास और भोजन की व्यवस्था अजमेर की सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की गई है. वहां उनके लिए बीएसएनएल का एक लैंडलाइन फोन भी लगाया है, जिसके जरिए जायरीन अपने परिवार से बात कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सभी जायरीनों को रेलवे स्टेशन से रोडवेज बसों में सवार कर स्कूल पहुंचाया गया है.

चार जायरीनों पर एक पुलिसकर्मी तैनातपाकिस्तानी नागरिकों के भारत आने पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हैं. प्रत्येक पाक जायरीन पर पैनी नजर रखी जा रही है. इनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस दल तैनात किया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने के लिए ग्रुप वीजा मिला है. इसके जरिए अजमेर के अस्थाई आवास सेंट्रल गर्ल्स स्कूल से दरगाह तक समूह में ही जा सकेंगे. ग्रुप से अलग कोई पाकिस्तानी नागरिक बाहर नहीं जा सकेगा. प्रत्येक चार जायरीन पर नजर रखने के लिए एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है. यह सभी दरगाह की जियारत कर दुआ करेंगे. गौरतलब है कि बरसों से पाकिस्तान से जायरीन ख्वाजा के उर्स में शरीक होने आते हैं.

ख्वाजा की दर पर मांगेंगे अमन चैन की दुआउर्स के दौरान कई देशों से ख्वाजा की मजार पर चादर पेश की जाती है. पाकिस्तान से आने वाला जत्था भी चादर लेकर अजमेर आया है. ग्रुप लीडर परवेज इकबाल के नेतृत्व में आए जायरीनों का जत्था अजमेर दरगाह में मजार पर चादर चढ़ाकर सजदा करेंगे और मुल्क में अमन-चैन और आपसी भाईचारा कायम रखने की दुआ करेंगे. दरगाह शरीफ आने वाले जायरीनों के लिए जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी ने भी माकूल बंदोबस्त किए हैं.

ये भी पढ़ें: 

Rajasthan News: भीलवाड़ा में बाइक सवार व्यक्ति की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक