अजमेर शरीफ दरगाह में गुरुवार (11 सितंबर) को अचानक एनएसजी कमांडो टीम पहुंची. जहां हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह का जायज़ा लिया. होम मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाली नेशनल सिक्युरिटी गार्ड टीम ने दरगाह कमेटी के नुमाइंदों के साथ दरगाह के तमाम गेटों का जायज़ा लिया. दरगाह और ज़ायरीन की सिक्युरिटी के ऐतबार से हर पहलू पर एनएसजी कमांडो ने जांच पड़ताल की और दरगाह कमेटी ओहदेदारान से मालूमात हासिल की.
स्थानीय लोगों में जबरदस्त हलचल
एनएसजी के अजमेर दरगाह सर्वे से खासो ओ आम ज़ायरीन समेत स्थानीय लोगों मे जबरदस्त हलचल देखी गई. एनएसजी कमांडो हरीश काजला ने अपनी टीम के साथ दरगाह के झालरा मैदान, शाहज़ानि मस्जिद,अकबरी मस्जिद,बुलंद दरवाज़ा समेत दरगाह के 10 गेटों का सर्वे किया. इसी के साथ मुग़लिया दौर की तारीख़ी इमारतों की भी जानकारी हासिल की गई.
सीआईडी के अफसर भी रहे मौजूद
इस मौके पर दरगाह कमेटी स्टॉफ समेत दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान, असिस्टेंट नाज़िम मोहम्मद आदिल और दरगाह थाना पुलिस जाप्ता समेत सीआईडी, आईबी अफ़सरान भी मौजूद रहे. इस सर्वे के दौरान मीडिया को भी कवरेज से रोका गया. बताया जा रहा है कि दरगाह और ज़ायरीन की सिक्यूरिटी रीजन के सबब ये सर्वे किया गया.
2007 में हुआ था बम धमाका
गौरतलब है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 11 अक्टूबर 2007 को एक बम धमाका भी हुआ था जिसमें 3 लोगो की मौत और 17 ज़ायरीन ज़ख़्मी हुए थे. इसके बाद दरगाह की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई और 58 सीसीटीवी कैमरे भी हिफाजती ऐतबार से लगाये हुए हैं.
सर्वे के बाद इलाके में चर्चाओं का माहौल गरम
दरगाह इंतजामात की ज़िम्मेदारी दरगाह कमेटी के जिम्मे है जो केंद्र सरकार के तहत आती है. यही वजह है कि एनएसजी कमांडो टीम सिक्योरिटी के ऐतबार से अजमेर दरगाह में सर्वे के लिए पहुंची. वहीं दूसरी ओर एनएसजी कमांडो टीम के सर्वे के बाद दरगाह इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म है.