Eid al Adha 2022: अल्लाह की राह में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा रविवार को मनाया जाएगा. ईद के खास मौके पर अजमेर में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जन्नती दरवाजा खोला जाएगा. यहां नमाज पढ़ने के साथ जायरीन इसकी जियारत कर सकेंगे. ईद को लेकर मुस्लिम कौम के लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया. मुस्लिम घरों में ईद की तैयरियां की जा रही हैं. दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट-पुरानी मंडी में ईद की खरीदारी को लेकर रौनक दिखाई दी. वहीं पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मुस्लिम घरों में ईद का उत्साहमुस्लिम घरों में ईदुल-उल-अजहा यानि बकरीद की तैयारियां को लेकर उत्साह दिखा. कपड़े, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, कॉस्मेटिक आइटम, चमकीले नगीनों, मोतियों की माला, सजावटी सामान, खाद्य पदार्थों की खरीदारी को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. व्यापारियों ने पिछले साल की तुलना में इस साल ईद पर अच्छे कारोबार की उम्मीद जताई है. दरगाह बाजार, नला बाजार, डिग्गी बाजार, मदार गेट, पुरानी मंडी में ईद की खरीदारी का दौर जारी है. बीते दो साल कोरोना संक्रमण के चलते केसरगंज ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक नमाज नहीं हुई थी. इस बार सभी स्थानों पर नमाज अदा की जाएगी. सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं, युवाओं, बालिकाओं में दिख रहा है.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्चदेशभर में पनपे तनाव भरे माहौल के बीच शनिवार को अजमेर जिला पुलिस प्रशासन ने दरगाह क्षेत्र से शहर में फ्लैग मार्च निकाला. मार्च के जरिए जिला पुलिस ने अजमेर की जनता में आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए और शांतिप्रिय लोगों के अंदर कानून के प्रति सम्मान स्थापित करने का संदेश दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि उनकी ओर से अवांछित गतिविधियां की गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. मार्च के दौरान अजमेर एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, सीओ छवि शर्मा, शमशेर खां सहित थाना अधिकारी और पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा.
सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनातअजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी नागरिकों से अपील है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति बनाए रखें और आपस में भाईचारा का संदेश दें. धार्मिक नगरी अजमेर भाईचारा और सौहार्द के साथ ही गंगा जमुना तहजीब की नगरी है. सभी मिलकर प्रयास करें कि यहां का सौहार्द कायम रहे. देश और राजस्थान में अजमेर से संदेश जाना चाहिए कि अजमेर में शांतिप्रिय लोग निवास करते हैं. एसपी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर पुलिस चाक-चौबंद है. करीब 2000 पुलिसकर्मियों का जाब्ता जिले में तैनात किया है. ड्रोन कैमरों से भी नजर रख रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: उदयपुर में 1200 पुलिसकर्मियों की निगरानी में मनेगी ईद, चप्पे-चप्पे पर तैनाती