राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक मां ने अपनी ही 3 साल की बेटी को आनासागर झील में फेंक दिया. महिला ने पहले बेटी को झील की पाल पर सुलाया और फिर झील में धक्का दे दिया. महिला यूपी की रहने वाली है अजमेर में अपने लिव- इन - पार्टनर के साथ रह रही थी.

लिव-इन-पार्टनर महिला को बेटी को लेकर तान देता था क्योंकि यह बेटी उसके पहले पति से थी और इसी के चलते हैं महिला ने अपनी 3 साल की बेटी काव्या सिंह की हत्या कर दी. पति से अलग होने के बाद बेटी के साथ 1 साल पहले महिला अजमेर आई और यहां पर एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करने लगी, इसी दौरान एक युवक के साथ लिव-इन में आ गई.

गुम होने की रची झूठी कहानी

घटना मंगलवार (16 सितंबर) शाम की है जब महिला बेटी के साथ आनासागर झील के पास टहलती हुई दिखाई दे रही है और उसके कुछ देर बाद झील की पाल पर बेटी को सुलाया और फिर पानी में धक्का दे दिया और फिर बेटी के गुम होने की झूठी कहानी रची.

देर रात डिप्टी रुद्र प्रकाश शर्मा गस्त पर थे इसी दौरान एक युवक और एक महिला पैदल जाते हुए दिखाई दिए, दोनों से रोककर पूछताछ की. युवक ने अपना नाम अल्पेश गुप्ता और युवती ने अंजली सिंह बताया और बताया कि वे दोनों लिव-इन में रहते है.

मंगलवार रात को बेटी के साथ पैदल-पैदल अपने घर जा रहे थे और रास्ते में 10:00 बजे सिटी हॉस्पिटल के पीछे नाली की पुलिया के पास अचानक बेटी गायब हो गई, काफी ढूंढने के बाद भी बेटी नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने बेटी को ढूंढने के लिए टीम तैयार की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने शुरू किये.

आनासागर झील में मिला बच्ची का शव

सीसीटीवी फुटेज में महिला आनासागर झील के पास बेटी को लेकर घूमते हुए दिखाई दे रही है, महिला की ओर से दिए गए बयान और सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस को शक हुआ. वहीं पुलिस की टीम सुबह तक बच्चों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान आनासागर झील में बच्ची का शव तैरता हुआ दिखाई दिया, इसके बाद पुलिस ने महिला से फिर से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि पहले बेटी को झील के पास घुमाया और फिर पाल पर सुलाकर धक्का दे दिया.

लिव-इन पार्टनर के तानों से परेशान थी महिला

पूछताछ में सामने आया कि महिला पहले से शादीशुदा थी और यूपी निवासी अपने पति राजू को 1 साल पहले ही छोड़ दिया और उसके बाद अजमेर आकर रहने लगी.

यहां लिव-इन-पार्टनर अल्केश के साथ रह रही थी. महिला ने बताया कि उसका पार्टनर बेटी को लेकर अक्सर ताने दिया करता था और कहता था कि पहले पति की बेटी है और इसी से परेशान होकर उसने अपनी बेटी को झील में फेंक दिया. 

महिला इतनी शातिर निकली कि उसने बच्ची को फेंकने की बात अपने पार्टनर को भी नहीं बताई 1:30 बजे महिला ने बच्ची को पानी में फेंका और 2:00 बजे अपने पार्टनर को फोन कर बताया कि बच्ची गुम हो गई है और फिर दोनों उसे ढूंढने लगे.