Ajmer Railway Division News: देशभर में दीपोत्सव चल रहा है और रविवार (12 नवंबर) सबसे बड़ा त्योहार दीपावली है. दीपावली के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में काम करने वाले लोग अपने घर जा रहे हैं, इस वजह से सभी तरह के यातायात के साधनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग इस दौरान घर जाने के लिए लंबी दूरी वाली ट्रेनों का रुख कर रहे हैं. आलम ये है कि इस त्योहारी सीजन में ट्रेन की बोगियां भी फुल हैं. कई लोग बिना टिकट के भी ट्रेन यात्रा कर रहे हैं.
बिना टिकट सफर करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए रेलवे की तरफ से सघन कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है. ट्रेनों में बिना बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ने जाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. बड़ी बात ये है कि इस बार रेलवे ने जुर्माना लगाने का भी रिकॉर्ड बना दिया है. रेलवे द्वारा ये कार्रवाई अजमेर रेलवे मंडल की रुट पर चलने वाली ट्रेनों में कर रहा है.
रेलवे ने इन लोगों पर की कार्रवाईवरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि बिना टिकट और नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल में विशेष किलेबंदी के रूप में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अजमेर मंडल के विभिन्न खंडों अजमेर-आबूरोड-पालनपुर और अजमेर-उदयपुर-डूंगरपुर खंडों पर संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों, स्टेशनों और आरक्षित कोचों में सघन टिकिट चेकिंग की गई. इसके अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक कराए सामान ले जाना, धूम्रपान और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया.
बिना टिकट सफर वालों से वसूला गया जुर्मानाइसमें 2788 मामलों से कुल 15.50 लाख की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गई. यह मंडल की एक दिन में अर्जित की गई, अब तक कि सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय है. नियम विरुद्ध यात्रा करने वाले यात्रियों से किराया और जुर्माना वसूला किया गया. मंडल टिकट निरीक्षक नन्दराम सहित 28 चेकिंग स्टाफ के सहयोग से टिकिट चेकिंग की गई. इस मौके पर रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को सचेत करते हुए कहा,''यात्रा के दौरा सावधानी बरतें, जिसमें बिना टिकट यात्रा ना करें, गंदगी नहीं करें और स्मोकिंग ना करें."
आज एक ही पारी में खुले रिजर्वेशन काउंटरसामान्य दिनों में रिजर्वेशन काउंटर दो शिफ्ट में चलते हैं, जिसमें सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक समय रहता है. कुछ बड़े स्टेशन पर रात 10 बजे तक का भी समय रहता है. दीपावली पर्व पर यह रिजर्वेशन काउंटर सिर्फ एक शिफ्ट में संचालित होंगे. इसमें रविवार (11 नवंबर) को रिजर्वेशन काउंटर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बीजेपी सासंद शेखावत ने लिया चुनावी फीडबैक, कहा- 'पार्टी में कोई बड़ा-छोटा नहीं'