AirAsia Booking Flight: एयर एशिया एयरलाइन्स का मिस मैनेजमेंट यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. लोगों की फ्लाइट छुटने की वजह से मीटिंग या अन्य जरुरी यात्रा खटाई में पड़ रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 4 दिनों से फिर से एयरलाइन द्वारा यात्रियों को परेशान किया जा रहा है. जयपुर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सरदार सिंह की मंगलवार को शाम पौने 6 बजे जयपुर से हैदराबाद की फ्लाइट थी. यात्री सरदार सिंह की पहले से बिजनेस मीटिंग फिक्स थी, इसके लिए उन्होंने एयर एशिया को 21 अप्रैल को 6600 रुपए चुकाकर टिकट भी बुक करवाई थी. ऐसे में उनकी फ्लाइट मीटिंग मिस हो गई और साथ में उनकी मीटिंग भी.


फ्लाइट पकड़ने गया यात्री हैरान रह गया
दरअसल, 26 अप्रैल को एयर एशिया की फ्लाइट आईएस-1229 में सरदार सिंह की टिकट बुक थी. फ्लाइट पकड़ने के लिए मंगलवार को जब वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैरान रह गए. एयरलाइन काउंटर पर उन्हें बताया गया कि कम पैसेंजर लोड के चलते उनकी फ्लाइट रद्द कर दी गई है. जब उन्होंने कहा कि इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई तो स्टाफ इधर-उधर देखने लगा और जब सरदार सिंह ने टिकट के पैसे रिफंड करने के लिए कहा तो उसमें भी आनाकानी करने लगे. 


राजस्थान में आज और कल चलेगी 'गंभीर लू', फिर करना पड़ेगा तेज आंधी का सामना, जानें- मौसम का पूरा हाल


रोजाना 350 से ज्यादा यात्रियों परेशान
एयर एशिया एयरलाइन्स के मिस मैनेजमेंट का खामियाजा भुगतने वाले सरदार सिंह तो केवल एक उदाहरण हैं, जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले चार दिन से रोजाना 350 से अधिक यात्रियों के साथ इसी तरह का घटनाक्रम हो रहा है. दरअसल एयरलाइन ने जयपुर एयरपोर्ट से रोज 7 फ्लाइट चलाने का शेड्यूल अप्रूव कर रखा है. मगर सोमवार से इनमें से चार फ्लाइट रद्द चल रही हैं. इन चार फ्लाइटों में से भी कुछ फ्लाइट तो और भी ज्यादा समय से रद्द हो रही हैं.


ये फ्लाइट् रहीं रद्द 

. एयर एशिया की सुबह 10:25 बजे मुंबई की फ्लाइट आईएस-942 मंगलवार से रद्द.  


. 3 से 9 अप्रैल, 11 से 13 अप्रैल, 21 और 23 अप्रैल को रद्द रही थी.


. इससे पहले 4 से 7 अप्रैल और 10% से 12 अप्रैल के बीच भी रद्द रही थी. 


. एयर एशिया की दोपहर 12:25. बजे चेन्नई की फ्लाइट आई5-1531 सोमवार से रद्द है.


. शाम 5:45 बजे हैदराबाद की फ्लाइट मंगलवार से रद्द हो रही है.


. एयर एशिया की जयपुर से रात 11:50 बजे दिल्ली की फ्लाइट आई5-789 चल रही रद्द.


. इससे पहले 3 से 8 अप्रैल और 11 से 12 अप्रैल को रद्द रही थी.


Rajasthan: भीषण गर्मी से पैदा हुए जल संकट के कारण इंसान और जंगली जीवों में संघर्ष, तेंदुए की मौत, 8 लोग घायल