राजस्थान के जैसलमेर में हुए दर्दनाक बर्निंग बस हादसे के बाद जोधपुर परिवहन विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है. हादसे के बाद जोधपुर आरटीओ टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब 40 बसों के चालान काटे हैं. शाम तक बस मालिकों पर 10 से 30 हजार रुपये तक के चालान किए गए, जबकि कई बसों को सीज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. आनन फानन में ट्रेवल्स कंपनियों ने अपनी बसों को किया बंद यात्री हो रहे परेशान
जानकारी के अनुसार, जोधपुर आरटीओ में 6 कोच या साढ़े तेरह मीटर से बड़ी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नियमों के तहत नहीं किया जाता. ऐसे में कई वाहन मालिक अपनी बसों का रजिस्ट्रेशन अन्य जिलों जैसे चित्तौड़गढ़ आदि में करवाते हैं. हादसे में शामिल बस का रजिस्ट्रेशन भी चित्तौड़ से कराया गया था.
परिवहन विभाग ने बताया कि सभी बसों में फायर सेफ्टी उपकरण और ग्लास तोड़ने के हैमर तो हैं, लेकिन आपात द्वार (Emergency Exit) तय मानक के अनुसार नहीं हैं, जो गंभीर सुरक्षा कमी है.
हादसे के बाद गांव में नहीं जला चूल्हा, तीन बच्चों की मौत, साली और पत्नी की हालत गंभीर
इसी मुद्दे पर ट्रेवल्स एसोसिएशन की बैठक कल दोपहर बुलाई गई है. विभाग ने संकेत दिए हैं कि मानक के विपरीत चलने वाली बसों पर रूट स्तर पर कड़ी कार्रवाई तय है. सरकार हादसे के बाद फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.