Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सीएम चेहरे का एलान नहीं किया है. पार्टी के मुताबिक, उसका चेहरा कमल यानी चुनाव चिह्न ही होगा. पार्टी ने भले ही किसी नेता का नाम सीएम चेहरे के लिए घोषित न किया हो लेकिन वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के नाम को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. वसुंधरा राजस्थान बीजेपी की लोकप्रिय चेहरा हैं और पहले भी राजस्थान में बीजेपी सरकार की कमान संभाल चुकी हैं. ऐसे में क्या वसुंधरा के नाम की घोषणा न होने पर बीजेपी के जीत की संभावना पर असर पड़ेगा? इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश एबीपी और सी वोटर के सर्वे में की गई है. 

क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे?

सर्वे में यह पूछा गया कि वसुंधरा को सीएम चेहरा घोषित न करने पर बीजेपी को फायदा होगा या फिर नुकसान? 43 प्रतिशत से लोगों ने माना कि इससे राजस्थान की विपक्षी पार्टी बीजेपी को फायदा होगा, जबकि 42 फीसदी यह कहते हुए देखे गए कि इससे बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इस फैसले से बीजेपी की चुनावी संभावना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वसुंधरा दो बार बीजेपी की सरकार में सीएम रह चुकी हैं. उन्होंने 2003 से 2008 और फिर 2013 से 2018 के बीच सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली है.  

  • फायदा-  43 फीसदी
  • नुकसान-  42 फीसदी
  • कोई प्रभाव नहीं-  12 फीसदी
  • कह नहीं सकते-  3 फीसदी

(Disclaimer: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही है और चुनावी घोषणाएं कर रही है... इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 649 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर (15 अक्टूबर) तक  किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Survey: राजस्थान चुनाव में सांसदों को उतारने से BJP में शुरू हुई बगावत से कितना नुकसान? सर्वे ने किया हैरान