ABP C Voter Opinion Poll: राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ी पटखनी देते हुए बीजेपी ने जीत हासिल की है. विधानसभा चुनावों के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में इस बार कौन कितनी सीटों पर बाजी मारेगा इसपर सबकीं निगाहें टिकी है. इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर नागौर सीट से लोगों की सियासी नब्ज टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया. 

Continues below advertisement

पिछले लोकसभा चुनावों में हनुमान बेनीवाल ने नागौर से जीत दर्ज की थी. इस बार अगर वे चुनाव लड़े तो जीत मिलेगी या हार इसपर ओपिनियन पोल में बड़ा खुलासा हुआ है.  

’हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़े तो होगी जीत या हार’वहीं फिलहाल अभी राजस्थान की 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है वहीं एक सीट बीजेपी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सहयोग से जीती थी. इस सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समय बीजेपी का साथ छोड़ दिया था. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. खींवसर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को हनुमान बेनीवाल ने 2 हजार वोटों के अंतर से हराया था. वहीं खींवसर विधानसभा से जीत हासिल करने के बाद पिछले दिनों हनुमान बेनीवाल ने अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था. 

Continues below advertisement

लेकिन अगर एक बार फिर हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाते है तो एबीपी सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार वे अपनी प्रतिद्वंदियों को बड़ी पटखनी दे सकते है. यानि हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से फिर चुनाव जीत सकते है वो भी बड़े अंतर से. हालांकि फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि हनुमान बेनीवाल लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं. लेकिन अगर वे नागौर सीट से फिर चुनाव लड़ते है तो बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. 

Disclaimer: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: अभी हुए लोकसभा चुनाव तो वसुंधरा राजे के बेटे समेत इन VVIP चेहरों का क्या होगा? सर्वे में बड़ा खुलासा