Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में किसे सीएम बनना चाहिए या जनता की सीएम फेस को लेकर क्या राय है? एबीपी ने सी-वोटर के साथ राजस्थान में कराए गए ओपिनियन पोल में जब लोगों से यह सवाल पूछा तो जो आंकड़े निकलकर आए वह इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि सबसे ज्यादा लोग अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को दोबारा सीएम देखना चाहते हैं. हालांकि बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. आइए विस्तार से जानते हैं सर्वे का नतीजा.

2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सत्ता में आए सीएम अशोक गहलोत अपने जिला-जिला घूमकर अपने कार्य़काल में किए गए कार्यों को गिना रहे हैं. 2023 के महासंग्राम में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. वहीं, इस बीच एबीपी के ओपिनियन पोल के जो नतीजे सामने आया है उससे ऐसा जाहिर हो रहा है कि कई लोग हैं जिन्हें सीएम गहलोत का काम पसंद आ रहा है. सर्वे में 35 फीसदी लोगों ने माना कि उन्हें अशोक गहलोत सीएम के रूप में पसंद हैं. जबकि 25 प्रतिशत लोग वसुंधरा राजे को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. 

ABP News C Voter Survey:  गहलोत या पायलट...कांग्रेस को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए चुनाव? सर्वे में सबकुछ हो गया साफ

गजेंद्र शेखावत और राज्यवर्धन राठौर भी रेस में शामिल?कांग्रेस खेमे के एक और नेता पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को 19 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया. वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को 9 प्रतिशत लोगों ने ही अपनी पसंद बताया है. कांग्रेस उनपर घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाती आई है. इन तीन नेताओं के अलावा जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौर को सर्वे में पांच प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि सात प्रतिशत लोगों को इनमें से कोई भी सीएम के रूप में पसंद नहीं है. 

ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है . इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.