Ira Khan Nupur Wedding News: झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर सुर्खियों ने आने वाली है, क्योंकि यहां मिस्टर परफेक्शनिस्ट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान की डेस्टिनेशन वेडिंग होने जा रही है. शादी के कार्यक्रम आठ जनवरी से शुरू होंगे. इसके लिए पांच जनवरी को आमिर खान के उदयपुर आने की जानकारी सामने आई है. क्योंकि बताया जा रहा है कि आमिर खान खुद शादी की पूरी तैयारिया देख रहे है. उदयपुर ने इस साल की यह पहली बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. पिछले साल अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या सहित अन्य डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी.
इस होटल में होंगे शादी के कार्यक्रम
आयरा खाना के शादी बॉलीवुड फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरेके साथ हो रही है. शादी के कार्यक्रम उदयपुर तीन दिन तक 8 से 10 जनवरी तक होंगे. यह कार्यक्रम उदयपुर शहर के पास कोडियात स्थिति राज अरावली होटल ने होंगे. इस होटल ने 176 कमरे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार यह सभी कमरे बुक हो किए जा चुके है. यहीं नहीं शादी से पहले ही आमिर खान उदयपुर आने वाले हैं. वह 5 जनवरी को उदयपुर आएंगे. क्योंकि शादी की सभी तैयारियां वह खुद देखेंगे. फिर 7 जनवरी से दोनो पक्षों के परिजनों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
200 से ज्यादा मेहमान आएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयरा खान व नुपुर शिखर की बुधवार शाम मुंबई में रजिस्टर्ड शादी हुई और इसके बाद रात को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में भव्य पार्टी हुई. जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. शादी के लिए आमिर खान खुद ही बॉलीवुड जगत के सितारों को निमंत्रण देते नजर आए थे. बात करें उदयपुर में होने वाले इस रॉयल वेडिंग में 200 से ज्यादा मेहमानों के संभावना है. 7 जनवरी को दुल्हा-दुल्हन के परिवार सहित मेहमान पहुंचना शुरू हो जाएंगे. तीन दिन वेडिंग आयोजनों के बाद 10 जनवरी को मेहमान उदयपुर से रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें