Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव खंसवारा के रहने वाले 21 साल के विष्णु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाला छात्र रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. विष्णु ने 26 जून को अपनी नोटबुक में लिखा था की मैं अपने माता-पिता एवं मां सरस्वती को साक्षी मानकर यह कहता हूं कि अगर मैं दो साल के अंदर यानी 6 दिसंबर 2023 तक अपने माता पिता का सपना पूरा ना कर सका तो मैं अपना शरीर त्याग दूंगा.

विष्णु ने नोटबुक में क्या लिखा है

कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव खंसवारा निवासी 21 साल का विष्णु भरतपुर में किराए का कमरा लेकर रीट की परीक्षा और दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा था. विष्णु अपने दोस्त के साथ किराये के मकान में रहता था. विगत दिन जब उसका दोस्त लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए चला गया तो पीछे से विष्णु ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इसकी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल आरबीएम की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है... 

पुलिस जांच में पुलिस को विष्णु की नोटबुक में लिखा एक नोट भी मिला है. इसमें विष्णु ने लिखा है कि विष्णु तूने अपनी जिंदगी खुद ही खराब कर ली है. तूने किसी का कभी आदर नहीं किया ना कभी किसी का सम्मान किया इसलिए धिक्कार है तेरी जिंदगी पर इसलिए तुझे कोई जीने का अधिकार नहीं है. विष्णु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और वह डिप्रेशन का शिकार था. 

क्या कहना है पुलिस का 

थाना मथुरा गेट के थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया है की सूचना मिली थी की किराए का कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके परिजनों को सूचना दी गई परिजनों के आने पर मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया.उन्होंने बताया कि मृतक के कमरे की जांच में उसकी नोटबुक में एक नोट लिखा मिला है. इससे लगता है की युवक परीक्षा की तैयारी को लेकर डिप्रेशन में था.

ये भी पढ़ें

Rajasthan: 'ट्विस्टेड सोल्स' वेब सीरीज में दिखेगी राजस्थान के किलों और कथाओं की झलक, जल्द शुरू होगी शूटिंग