Kota News: कोटा में राजपुरा रोड (Rajpura Road) पर एक चलती कार में आग लग गई, जिसके चलते कार धू-धू कर जलकर खाक हो गई. कार में सवार 5 लोगों ने कार से कूद कर अपनी जन बचाई.  बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी और देखते देखते आग का गोला बन गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर करीब 40 मिनट तक की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. आग की घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. उधर घटना के बाद कोटा राजपुरा सड़क पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को एक साइड करवा कर जाम को खुलवाया. 

Rajasthan News: ERCP पर बढ़ी सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच तकरार, एक दूसरे पर लगाया आरोप प्रत्यरोप

निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कार सवारराजपुरा सरपंच अशोक मीणा ने बताया कि बंबुलिया कला गांव में राजपुरा रोड पर चलती कार में अचानक से आग लग गई. कार में सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई. कार में 5 लोग सवार थे जो बूंदी जिले के इंद्रगढ़ इलाके से आए थे और क्षेत्र में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी वह बंबुलिया कला गांव के यहां पहुंचे तो इंजन से अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और तेज धमाके के साथ आग लग गई. कार मैं सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को एक साइड रोका और उससे कूद कर अपनी जान बचाई.  इसी बीच कार पूरी तरह से आग का गोला बन गई. कार में सवार लोगों ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाया.

मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल को सूचना दी गई. ग्रामीणों और दमकल ने आग पर 40 मिनट के बाद काबू पाया लेकिन जब तक कार पूरी तरह से आग में खाक हो चुकी थी. 

गर्मी के सीजन में लगातार बढ़ रही है आग लगने की घटनाएंगौरतलब है कि गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. प्रदेश भर के खेतों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से किसानों को नुकसान हो रहा है तो वहीं सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को भी आग लगने की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

गर्मी के सीजन में लगातार सड़क पर कार चलने से हो रहे अत्याधिक इंजन गर्म होने से शोर सर्किट की वजह से आग जैसी घटनाएं सामने आ रही है. एक हफ्ते में कोटा इलाके में 2 कार शार्ट सर्किट की वजह से खाक होने के मामले भी सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान में लू के साथ-साथ चलेगी तेज हवाएं, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हाल