Shri Sanwariya Seth Temple: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर की बड़ी मान्यता है. यहां लोगों की मनोकामना पूरी होने पर वे भगवान को तरह-तरह की भेंट चढ़ाते हैं.
भक्त सांवलिया सेठ के दरबार में सोने या चांदी ईंट, जहाज, घर वैगरह चढ़ाते हैं. इस बार भी एक भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर कुछ ऐसी भेंट भगवान के चरणों में समर्पित की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
भक्त ने लगाई थी अर्जी
दरअसल, एक व्यापारी ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए अर्जी लगाई थी. जानकारी के अनुसार, डूंगला क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए अर्जी लगाई थी. दरअसल पेट्रोल पंप लगाने के लिए निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद व्यक्ति को कई परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिली.
व्यापारी ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए श्री सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी थी कि यह काम पूरा होने पर वह सांवरा सेठ को 56 भोग के साथ चांदी से बनी पेट्रोल पंप की छवि भेंट करेगा.
व्यापारी की मनोकामना पूरी होने पर उसने खुशी से आकर श्री सांवलिया सेठ के दरबार में चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है. इसकी काफी चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कूरियर से लॉटरी का झांसा, साइबर ठगों का नया जाल, पुलिस ने किया अलर्ट