Udaipir News: 16 साल के लड़कों ने बनाई Mr. Tabahi गैंग, पुलिस ने इस तरह सुलझाया साढ़े छह लाख की चोरी का मामला
Rajasthan News: आज के युवाओं में तेजी से बढ़ता सोशल मीडिया का क्रेज उन्हें आपराधिक गतिविधियों की और ले जा रहा है. युवा सोशल मीडिया पर पब्लिकसिटी पाने के लिए अपराध करने से नहीं ड़र रहे हैं.

Rajasthan News: सभी जानते हैं कि आज का यूथ सोशल मीडिया (Social Media) के पीछे कितना दीवाना है. ज्यादा फॉलोअर (Followers) पाने के लिए क्या से क्या जतन करते हैं और इसमें भी 16 साल से कम उम्र वाले कई हैं. इस सोशल मीडिया पर रुतबा के लिए क्राइम (Crime) की दुनिया मे कदम रख रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उदयपुर संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले से सामने आया है. वहां पुलिस ने एक लाखों रुपए की चोरी के मामले का खुलासा किया है. जिसने गैंग ने यह चोरी की, वह 16 साल के नाबालिगों का है. इस गैंग का नाम है मिस्टर तबाही (Mr. Tabahi) और इसका मकसद है सोशल मीडिया पर अपना रुतबा कायम करना. तो चलिए आप भी जानिए क्या है इस गैंग की कहानी और पुलिस ने पेरेंट्स से क्या की अपील.
वार्डन के आवास से हुई थी 6.50 लाख रुपए के चोरी
दो महीने पहले डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल (Hostel) में चोरी की वारदात हुई थी. इसमें हॉस्टल के वार्डन (Warden) के आवास से 6.50 लाख रुपए का कैश चोरी हुआ था. वार्डन ने इसकी रिपोर्ट दोवड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सामने आया कि तीन नाबालिग लड़के (Minor Boys) है जिनका कुछ दिन से रहन-सहन बदल गया है. महंगी बाइक और नए कपड़े पहनकर घूम रहे हैं. पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए तीनों नाबालिगों को डिटेन किया और पूछताछ शुरू की तो पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ.
चोरी की रुपयों से खरीदी महंगी बाइक और कपड़े
पुलिस ने तीनों नाबालिगों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि चोरी के रुपए से दो पावर बाइक, एक डीजे सेट, 90 हजार रुपये का कैमरा (Camra) और दो मोबाइल (Mobile) खरीदे हैं. यहीं नहीं एक दोस्त को तो नई बाइक (Bike) गिफ्ट भी करना चाहते थे. इस खरीदारी का कारण उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अकाउंट है, जहां फॉलोअर बढ़ाने थे जिसके लिए अच्छे वीडियो होना जरूरी है. इसलिए यह सारी चीजें खरीदी थीं. बाइक से स्टंट (Bike Stunt) मारकर रोजाना वीडियो बनाते थे. इस मामले में डिटेन हुए नाबालिगों की उम्र 16 साल के आसपास है. तीनों 12वीं कक्षा के छात्र हैं. तीनों वीडियो बनाकर अन्य दोस्तो में फैमस होना चाहते थे ताकि रुतबा बढ़े जिसके लिए उन्होंने अपनी गैंग भी बनाई थी और नाम रखा था ‘मिस्टर तबाही”
डूंगरपुर एसपी ने की अपील
डूंगरपुर एसपी राशि डोगरा ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पेरेंट्स से अपील की है. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के साजो सामान मोज- शौक, गतिविधियों पर नजर रखे. असामान्य होने पर सुधार कराए. नजर अंदाज कर बच्चो का भविष्य अंधकार करने मे भागी ना बने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















