Bharatpur News: भरतपुर की नदबई तहसील में माली, सैनी, कुशवाहा और मौर्य समाज का आरक्षण आंदोलन की राह आज निकल सकती है. 12 फीसद आरक्षण की मांग के लिए चारों समाज का आंदोलन 21 अप्रैल से जारी है. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 11वें दिन भी चक्काजाम है. आरक्षण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल ओबीसी आयोग से मुलाकात करने जयपुर जायेगा. वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर आएगा. बैठक में चर्चा कर आंदोलन खत्म या जारी रखने पर फैसला होगा. आज रात 12 बजे तक भरतपुर की तीन तहसीलों में इंटरनेट सेवा बंद है.
आरक्षण संघर्ष समिति का खत्म होगा आंदोलन?
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आरक्षण आंदोलन को देखते हुए भुसावर, वैर और नदबई तहसील में 1 मई रात 12 बजे तक 2G, 3G, 4G, 5G (ब्रॉडबैंड एवं लीज लाइन को छोड़कर) इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए हैं. आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी का कहना है कि माली, सैनी, कुशवाहा, और मौर्य समाज के नेशनल हाइवे पर चक्काजाम का ग्यारहवां दिन है. 12 फीसद आरक्षण की मांग के लिए मुख्यमंत्री और सरकार से वार्ता भी हो चुकी है.
ओबीसी आयोग से वार्ता के बाद होगा फैसला
सरकार की तरफ से ओबीसी आयोग को पत्र लिखा गया है. आज 1 मई को आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों की ओबीसी आयोग से वार्ता भी होगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ओबीसी आयोग सैनी, माली, कुशवाहा और मौर्य समाज का सर्वे करने के लिए कमेटी गठित करे. समय सीमा में सर्वे कराया जाए और आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने मांग की कि विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार आरक्षण की घोषणा करे. मुराली लाल ने कहा कि जयपुर में जाकर वार्ता करेंगे. अगर सरकार से वार्ता पॉजिटिव रहती है और सरकार थोड़ा समय भी मांगेगी तो हम तैयार हैं. लेकिन आंदोलन स्थल पर होने वाली वार्ता में समाज का निर्णय अंतिम होगा.
Rajasthan News: झालावाड़ कलेक्टर पर क्यों भड़क गईं वसुंधरा राजे? जानिए- क्या है पूरा मामला?