Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज बेहद बदला हुआ है. प्रचंड गर्मी के मौसम में बारिश (Rain) हो रही है. इसके साथ जब राजस्थान  (Rajasthan) का तापमान 42-44 रहता था तब 32-35 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा का कहना है कि जयपुर (Jaipur) में जून के पहले सप्ताह आंधी, तूफान और बारिश का मौसम बना रहेगा. इससे राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. इस दौरान जयपुर में होने वाली बारिश से नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे हरियाली छा जाएगी. हालांकि दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा.


एक दिन पहले मंगलवार को जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी और बारिश दर्ज की गई है. जैसलमेर में भारी बारिश दर्ज की गई. जैसलमेर में बारिश 77 मिलीमीटर दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ था. राज्य के ऊपर भी एक परिसंचरण तंत्र भी मौजूद है. एक बार फिर जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ और तेज बारिश होने की प्रबल संभावना बताई जा रही है. हालांकि, अभी प्रदेश में गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में बदलाव हो सकता है. 


जयपुर संभाग में बारिश की संभावना 
वहीं, बुधवार के मौसम की बात करें तो जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी बादल गरजेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जून के पहले सप्ताह में भी राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना हैं. राजस्थान में पहले सप्ताह अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है. जयपुर में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि श्री गंगानगर में 29 से 36 डिग्री के बीच, जोधपुर में 23 से 38 डिग्री के बीच, बीकानेर में 30 से 38 डिग्री,जैसलमेर में 32 से 38 डिग्री, उदयपुर में 34 से 38 डिग्री, और कोटा में 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


ये भी पढ़ें- World Tobacco day: सरकार से लड़ी कानूनी लड़ाई और राजस्थान में बन्द कराया तंबाकू विज्ञापन, जानिए कौन है यह