जयपुरः राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आठ और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर शुक्रवार को 546 तक पहुंच गई. वहीं, राज्य में संक्रमण के 615 नये मामले सामने आए और अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले 27,789 हो गए हैं.


जयपुर में अबतक 179 की मौत


एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को भरतपुर और कोटा में दो-दो, नागौर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर मे एक-एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.


राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 546 हो गई. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 45, कोटा में 29,अजमेर में 26, बीकानेर में 21, नागौर में 19 व पाली में 15, और धौलपुर में 14 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.


बीकानेर में आए सबसे ज्यादा मामले


वहीं, शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 615 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6615 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 108 मामले बीकानेर से आए.


इसके अलावा अजमेर में 99, जोधपुर में 70, जयपुर में 54, भरतपुर में 40, नागौर 31, कोटा में 27,भीलवाडा—बाड़मेर में 25—25, अलवर में 24, चूरू में 19, राजसमंद में 13, उदयपुर में 12, श्रीगंगानगर—झुंझुनूं में 11—11, डूंगरपुर में 10, धौलपुर में 9, झालवाड में 5, पाली—सीकर में 4—4, टोंक में तीन, सवाईमाधोपुर—सिरोही—दौसा—अन्य राज्यों से दो दो, बारां,करौली, प्रतापगढ में एक नया मामला शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना को लेकर केंद्र ने इन 4 राज्यों को लिखी चिट्ठी, संक्रमण रोकने के प्रयासों में तेजी लाने को कहा


असमः सोमवार से गुवाहाटी में मिलेगी लॉकडाउन में छूट, मुख्यमंत्री सोनोवाल ने की स्थिति की समीक्षा