Haryana News:  हरियाणा के जींद शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर खटकड़ कला गांव में गुरुवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट और कई अन्य पहलवान भी पहुंचे. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और आसपास के गांवों के हजारों लोग महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे. अगर महिला पहलवानों को 28 मई को नए संसद भवन के सामने होने वाली महिला महापंचायत में जाने से रोका गया था स्थिति बिगड़ सकती है. 


केंद्र और दिल्ली पुलिस को दी चेतावनी
आपको बता दें कि पहलवानों ने 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया है. नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. पालम खाप के प्रमुख सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने लोगों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से रोका तो स्थिति बिगड़ सकती है. जिसके लिए खुद अधिकारी जिम्मेदार होंगे. क्योंकि जिस तरह न्याय पाने के लिए 31 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है. वैसे ही 28 मई को शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में महिला महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. वीरेंद्र हुड्डा  ने कहा कि सभी किसान संघ 28 मई को खाप नेताओं और रैसलरों के साथ रहेंगे. अगर उन्होंने लोगों को दिल्ली पहुंचने से रोका तो अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.


‘शोषण के कारण तिल-तिल कर मर रही है’
खटकड़ कला गांव की महापंचायत में बोलते हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि महिला खिलाड़ी अपने साथ हो रहे शोषण के कारण तिल-तिल कर मर रही हैं. विनेश फोगाट ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक दरिंदा है, जो महिला पहलवानों को नोंच-नोंच कर खा रहा है. शर्म व भय की वजह से महिला पहलवान अपने परिजनों को पूरी बात बता नहीं पाती और ना जाने कितनी ही पहलवान इस दरिंदे की वजह से पहलवानी छोड़ चुकी है.


यह भी पढे़ं: Haryana-Punjab Weather Today: नौतपा की शुरूआत बारिश-ओलों के साथ, नीचे गिरा पारा, 29 मई तक IMD ने जारी किया अलर्ट