Seema Trikha Nws: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पहले मंत्रिमंडल विस्तार में मंगलवार (19 मार्च) को 8 विधायकों को शामिल किया गया, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की कुल संख्या 14 हो गई है. हरियाणा कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री को भी जगह मिली है. सीमा त्रिखा (Seema Trikha) को नए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. 


हरियाणा कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री सीमा त्रिखा बड़खल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. हरियाणा में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं. पिछले हफ्ते नायब सिंह सैनी और पांच मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया था.


कौन हैं सीमा त्रिखा?


चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीमा त्रिखा को हरियाणा के नए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. सीमा त्रिखा फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इससे पहले साल 2014 में वो मनोहर लाल खट्टर की सरकार में मुख्य संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं. विधायक सीमा त्रिखा ने साल 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह का चुनाव में मात दी थी. साल 2014 में सीमा त्रिखा ने कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह को हराकर पहली बार विधायक बनी थीं.


चंडीगढ़ में मंगलवार (19 मार्च) को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दो बार के विधायक कमल गुप्ता और सीमा त्रिखा को नए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. पेशे से डॉक्टर गुप्ता जहां हिसार से विधायक हैं, वहीं हरियाणा कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री सीमा त्रिखा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. गुप्ता पिछली मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट में भी मंत्री थे. पानीपत (ग्रामीण) विधायक महिपाल ढांडा और अंबाला शहर विधायक असीम गोयल ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. कमीशन एजेंट से विधायक बने गोयल ने पूर्व मंत्री विनोद शर्मा को हराया था.


स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अन्य विधायकों में नांगल चौधरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अभे सिंह यादव, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, बवानी खेड़ा के विधायक बिशंबर सिंह वाल्मीकि और सोहना का प्रतिनिधित्व करने वाले संजय सिंह शामिल हैं. बता दें कि नायब सिंह सैनी ने 12 मार्च को पांच कैबिनेट सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 12 मार्च की सुबह निवर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के तीन सदस्यों सहित पूरे मंत्रिमंडल के इस्तीफा देने के बाद पार्टी की बैठक के दौरान सैनी का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया था.


ये भी पढ़ें: Gurugram News: RERA ने गुरुग्राम में माहिरा बिल्डर के पांचों प्रोजेक्ट किए रद्द, इस वजह से हुई कार्रवाई