Narain Singh Chaura Attack On Sukhbir Badal: पंजाब में अमृतसर के गोल्डन टेंपल में शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने का मामला सामने आया है. श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से मिली धार्मिक सजा के तहत बादल गोल्डन टेंपल पहुंचे थे, इस दौरान नारायण सिंह चौड़ा नाम के शख्स ने बादल को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गोली दिवार पर जाकर लगी और सुरक्षाकर्मियों ने तुरन्त नारायण चौड़ा को पकड़ लिया और उसकी पिस्टल छीन ली.

कौन है नारायण सिंह चौड़ा?नारायण सिंह चौड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आंतकी रहा है. वो 1984 में पाकिस्तान भी गया था, वो हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी में शामिल रहा है. पाकिस्तान में रहने के दौरान नारायण चौड़ा ने कथित तौर पर गरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य को लेकर एक किताब भी लिखी है. वो पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है. अगस्त 2018 में वो पांच साल की सजा काटकर जेल से बाहर आया था. उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं.

मामले पर क्या कहती है पुलिस?गोल्डन टेंपल में फायरिंग की घटना को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हमलावर पकड़ लिया गया है.जांच से सब कुछ सामने आ जाएगा,जांच से पता चल जाएगा कि क्या कोई गहरी साजिश थी. लेकिन वह (सुखबीर सिंह बादल) पुलिस की सतर्कता से बच गए. उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि हम सब गुरुसाहेब की धरती पर सेवा कर रहे हैं, गुरुसाहेब के बताये हुए मार्ग पर चले और शांति बरकरार रखिए. दूसरा जहां पुलिस को जरूरत है वहां पुलिस की जरूर मदद करें.

वहीं हमले को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार में पंजाब में कानून व्यवस्था नहीं है. पंजाब में कोई सेफ नहीं है. अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने पंजाब को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है. जेल से गुडें राज कर रहे है, पंजाब में बंदूक का शासन चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Sukhbir Singh Badal Attack: सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, अमृतसर के गोल्डन टेंपल में फायरिंग, देखें वीडियो