Punjab News:  पंजाब में विधायकों की 'क्लास' लगाई जाएगी. इसमें नए विधायकों का ट्रेनिंग सेशन होगा. इसके लिए 13 फरवरी से 15 फरवरी तक चंडीगढ़ में ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है. पंजाब के 90 के करीब विधायकों का ये ट्रेनिंग सेशन होगा. जिसमें लोक सभा और राज्य सभा के मेंबर इन विधायकों को ट्रेनिंग देंगे. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें विधान सभा के कानून और काम करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि विधान सभा में जवाब कब और कैसे देना है, साथ ही सवाल कब और किस तरह से करना है.


ट्रेनिंग सेशन में 1 मंत्री भी होंगे शामिल


नए विधायकों के साथ-साथ इस ट्रेनिंग सेशन में एक मंत्री का नाम भी शामिल है. पंजाब विधानसभा में होने वाले इस ट्रेनिंग सेशन के लिए तैयारियां की जा रही है. साथ ही कौन-कौन से लोक सभा और राज्य सभा मेंबर इन विधायकों को ट्रेनिंग देने वाले है इन बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. अपने क्षेत्र के मतदाताओं की अपेक्षा पर खरा उतरने की जिम्मेदारी हर विधायक के कंधे पर रहती है ऐसे में जरूरी है उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सदन की कार्यवाही के दौरान पेश किया जाए और उनके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाए. इसलिए प्रभावी बातें रखने का गुण विधायकों में होना चाहिए. ऐसे में उनके लिए ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जा रहा है, पंजाब विधायक में ऐसे भी कई विधायक है जो पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे है. ऐसे में उनके लिए ट्रेनिंग देना अनिवार्य है.  


पहले भी हुआ था ‘ट्रेनिंग सेशन’


बीते साल में भी आप विधायकों के लिए ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया था. इसके लिए 31 मई से 2 जून तक ट्रेनिंग कैंप लगाया गया था. जिसमें रोजाना आठ घंटे विधायकों दी ट्रेनिंग दी गई थी. पंजाब में इस बार 92 में से 82 विधायक ऐसे है जो पहली बार चुनकर आए है.


ये भी पढ़ें:- Ambala में अब 24x7 खुलेगा 'नाइट फूड स्ट्रीट', गृह मंत्री विज ने आदेश जारी करते हुए कही ये बात