Video: सड़क पर ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, CCTV में कैद घटना
Viral Video: पंजाब में जालंधर के मॉडल टाउन में ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी एक्टिवा सवार को रोकने सड़क पर गई. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

Punjab News: पंजाब में जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक्टिवा सवार को रोकने के लिए सड़क पर गई थी. तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
कार ने महिला पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग घबरा गए. पुलिसकर्मी सड़क पर गिर पड़ी और घायल हो गई. यह पूरी घटना पास लगे कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रही थी और अचानक पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी.
View this post on Instagram
घटना के बाद तुरंत ही अन्य पुलिसकर्मियों और राहगीरों ने घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश भी नहीं की. इस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे ने ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अक्सर नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े होकर गाड़ियों को रोकते हैं, लेकिन तेज रफ्तार वाहन कभी भी उनकी जान के लिए खतरा बन सकते हैं.
ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा को लेकर खड़े सवाल
इस हादसे ने ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अक्सर नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े होकर गाड़ियों को रोकते हैं, लेकिन तेज रफ्तार वाहन कभी भी उनकी जान के लिए खतरा बन सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























