Punjab News: पंजाब के तरनतारन साहिब जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां दो निजी बसें एक संकरी सड़क पर एक-दूसरे को पास करने की कोशिश कर रही थीं. सड़क पर जगह कम होने के कारण एक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से फिसलकर खेत में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

खेत में पलटने से बड़ा हादसा टला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बसें तेज रफ्तार में थीं और सड़क पर जगह बेहद सीमित थी. जब दोनों एक-दूसरे के करीब आईं तो एक बस साइड से उतर गई. असंतुलन के कारण वह सीधे पास के खेत में पलट गई. बस पलटते ही उसमें बैठे यात्री घबरा गए और चीख-पुकार मच गई.

गनीमत यह रही कि बस खेत में गिरी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. यदि वह सड़क पर ही पलटती या दूसरी बस से भिड़ जाती, तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े. उन्होंने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. कई यात्री चोटिल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे की जांच शुरु

स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. क्रेन की मदद से बस को हटाया गया. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सड़क संकरी होने और बसों की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से यह दुर्घटना हुई.

ड्राइवरों को गति नियंत्रित रखनी चाहिए ताकि अचानक हालात बिगड़ने पर हादसे से बचा जा सके. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सड़क की स्थिति की समीक्षा कर आगे सुधार किए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.