UPSC Exam Resut 2024: यूपीएससी जैसी परीक्षा के लिए जहां युवा बड़े संस्थानों में कोचिंग लेते हैं. अलग अलग तरह से तैयारियां करते हैं, वहीं एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने बिना कोई सुख-सुविधा के ही यूपीएससी में 457 वीं रैंक हासिल करके नाम चमकाया है. उसकी मेहनत और जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है.


बता दें कि रेवाड़ी शहर के गुलाबी बाग के रहने वाले शिवम बचपन से ही मेधावी रहे हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा ग्रहण करके शिवम ने आईआईटी गुवाहाटी से सिविल इंजीनियरिंग की. जिसके बाद यूपीएससी करके शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने की सोची. लगातार प्रयास के बाद तीसरी बार में शिवम ने यूपीएससी परीक्षा में 457वीं रैंक कामयाबी हासिल की है.  


'शिवम की पढ़ाई में रुचि रहती थी'
शिवम के पिता हरदयाल टैक्सी ड्राइवर है. मां कमलेश ग्रहणी है. पिता ने कहा कि वे बेहद खुश है कि जो बेटी ने इतनी बड़ी परीक्षा में कामयाबी पाई है. बेटे ने समाज और इलाके में उनका गौरव बढ़ाया है. उन्होने कहा कि शिवम की पढ़ाई में रुचि रहती थी.


शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना चाहते है
परिवार ने बस शिवम का हौसला बढ़ाया है. बाकी पूरी मेहनत शिवम की है. शिवम ने कहा कि वो अधिकारी बनकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना चाहते है. क्योंकि बच्चों को शिक्षा अच्छी मिलेगी तभी देश तरक्की कर पायेगा. उन्हें भी कामयाबी शिक्षा की वजह से ही मिली है.


राजेश यादव की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ने को कैसे हुआ राजी? मां बलविंद कौर ने किया खुलासा