Haryana News:  हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को अब ग्रुप-डी की नौकरी के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी. जिसकी वजह है 13 हजार पदों के लिए करीब 13.84 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है. कई ऐसे उम्मीदवार है जिन्होंने एक चार बार पंजीकरण करवा दिया है. ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या करीब 11.50 लाख रहने वाली है. यानि 13 हजार पदों पर हर एक पद के लिए 88 बेरोजगार लाइन में होंगे. 


क्यों कराया एक से ज्यादा बार पंजीकरण?
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 13 हजार पदों के लिए करीब 13.84 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है. इसमें से दो से ढाई लाख तक ऐसे युवा हैं, जिन्होंने एक से चार बार पंजीकरण कर दिया है. इनमें बहुत से युवा ऐसे है जिन्होंने पहले पंजीकरण कराया तब उसमें लिखा कि उनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है लेकिन जब दूसरी बार पंजीकरण कराया तो उसमें लिखा कि उनके घर में सरकारी नौकरी है. इसके अलावा कई युवा ऐसे है जिन्होंने पहले गलत जन्म तिथि भर दी फिर उसको ठीक किया. ऐसे में कई युवाओं ने एक से चार बार फार्म भरा है. चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की तरफ से कहा गया है कि ऐसे में अभ्यर्थी की तरफ से अंतिम बार भरा गया फार्म ही मान्य होगा. 


सितंबर में कराया जा सकता है सीईटी 
एचएसएससी की तरफ से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को पत्र लिखा गया है. ऐसे में जल्द ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों के बीच बैठक होगी.  एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की तरफ से कहा गया है कि सितंबर में सीईटी का एग्जाम करवाया जा सकता है. वहीं इन इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होने वाला है.


सीईटी को लेकर कांग्रेस के निशाने पर सरकार
आपको बता दें कि सीईटी को लेकर सरकार पहले ही कांग्रेस के निशाने पर है. सीईटी पास चार गुणा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा था जिसके बाद सरकार की तरफ से 8 गुणा उम्मीदवार बुलाए जाने की घोषणा की गई. 


यह भी पढ़ें: Haryana Rain Updates: हरियाणा में बारिश ने बिगाड़े 7 जिलों के हालात, 239 गांव पानी की चपेट में, ट्रैक्टर से जायजा लेने पहुंच डिप्टी सीएम