Punjab News: लोकसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का ही समय बाकी रह गया है. इसको लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रही हैं. इस बीच टाइम्स नाउ के सर्वे में हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस सर्वे के अनुसार पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा होता दिख रहा है.

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें है. सर्वे के अनुसार, आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी 3 सीटों पर तो कांग्रेस भी बीजेपी के बराबर मुकाबला करते हुए 3 सीटों पर जीत सकती है. इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. अन्य भी एक सीट पर जीत दर्ज कर सकते हैं.

अकाली दल-बीजेपी में हो सकता है गठबंधनलोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक बार फिर बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो अकाली दल और बीजेपी फिर से गठबंधन कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच डील हो सकती है. हालांकि, कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से मुलाकात की थी. इसके बाद लगभग तय हो गया कि लोकसभा चुनाव में भी बसपा का अकाली दल से गठबंधन कायम रहने वाला है.

कांग्रेस-आप में अकेले चुनाव लड़ने की लड़ाईइंडिया गठबंधन में जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों शामिल हैं. लेकिन, पंजाब में दोनों ही पार्टियों के नेता साथ मिलकर चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं है. कई मौकों पर दोनों पार्टियों के नेता साफ तौर पर कह चुके हैं कि वो पंजाब में अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ कांग्रेस ने मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव को HC में दी चुनौती, पूछा- '8 वोट अमान्य क्यों?'