20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव है. जिसे लेकर सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी 28 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया. वे अमृतसर ईस्ट और मजीठा से चुनाव लड़ेंगे. बिक्रम सिंह वर्तमान में मजीठा से विधायक हैं. मजीठिया यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 


बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने नामांकन पत्र में  बताया है कि उनके पास 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जिसमें चल संपत्ति तकरीबन 6 करोड और 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. उनके पास 35 हजार रुपये कैश भी है. हलफनामें के अनुसार उनके पास 30 लाख 50 हजार और उनकी पत्नी के पास 35 लाख 25 हजार रुपये के ज्वैलरी हैं.


आधी हो गई है मजीठिया की संपत्ति


बिक्रम सिंह मजीठिया के अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 14 लाख 78 हजार रुपये जमा है. वहीं उनकी पत्नी गनीवे कौर के बैंक अकाउंट मे 13 लाख  40 हजार रुपये है. गनीवे कौर के नाम पर 3 करोड़ 98 लाख की कृषि योग्य भूमि और 1 करोड़ 20 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग है. वहीं मजीठिया के पास 1 करोड़ 15 लाख रुपये की रेजिडेशियल बिल्डिंग है.


हालांकि पांच साल में बिक्रम सिंह मजीठिया की संपत्ति आधी हो गई है. साल 2017 में चुनावी हलफनामें में मजीठिया ने बताया था कि उनके पास 25 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति है. 2017 में मीजीठिया के परिवार के पास 9 करोड़ 81 लाख रुपये की कृषि योग्य जमीन थी. मोटर व्हीकल के तौर पर हार्ले डेविडस और महिन्द्रा स्कार्पियो थी. इस बार के हलफनामें में हार्ले डेविडस और स्कॉर्पियो का जिक्र नहीं है. 


बिक्रम सिंह मजीठिया के उपर दर्ज हैं कई केस


बिक्रम सिंह मजीठिया के ऊपर पिछले पांच सालों में छह मामले दर्ज हैं. जिसमें दो मामले कोर्ट में और चार चालान के हैं. उनके ऊपर मोहाली में धारा 25, 27-ए और 29 के तहत नार्कोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक्स का मामला दर्ज है. इसके अलावा चंडीगढ़ में धरना देने और सरकारी काम में रुकावट पैदा करने के तहत थाने मामला दर्ज है.  


यह भी पढ़ें


ADR: बीजेपी है देश की सबसे अमीर पार्टी, 2019-20 में पार्टी ने 4847 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, बीएसपी दूसरे स्थान पर


UP election 2022: यहां समझिए गाजियाबाद का 'DM समीकरण', क्या है सियासी इतिहास? कौन किस पर रहा भारी?