Chandgarh News: हरियाणा सरकार ने आज दसवीं और बारहवीं कक्षा के सरकारी स्कूली छात्रों के लिए टैबलेट आधारित शिक्षण कार्यक्रम ई-अधिगम शुरू किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के छात्रों को टैबलेट वितरित कर अभियान की शुरुआत की. प्रदेश में 119 स्थानों पर ऐसे टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किए गए.

अब टैब में होंगी बच्चों की किताबेंछात्रों को टैबलेट वितरण के दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि पहले स्कूली बच्चों को बैग में किताबें ले जानी पड़ती थीं, लेकिन अब उनकी किताबें इस टैब में होंगी.  ई-अधिगम अभियान नई शिक्षा नीति के अनुसार शुरू किया गया है, जिसमें कोविड महामारी के मद्देनजर प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा के प्रावधान की परिकल्पना की गई है.

इस मामले में बना देश का पहला राज्यउन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने सरकारी स्कूलों के पांच लाख छात्रों को टैबलेट बांटे हैं. सीएम ने दावा किया कि राज्य अपने बजट का अधिकतम हिस्सा शिक्षा क्षेत्र पर खर्च करता है. उन्होंने बताया कि अकेले इस बजट में शिक्षा के लिए 20,000 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है.

शिक्षा में सुधार के लिए होगा टास्क फोर्स का गठनसीएम ने कहा किया कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र के लिए दो टास्क फोर्स का गठन करेगी. एक स्कूल की बुनियादी सुविधाओं, भवन, चारदीवारी, सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, सड़क, पानी और शौचालय समेत अन्य जरूरी जरूरतों पर काम करेगा, जबकि दूसरा टास्क फोर्स स्कूलों में फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा.

छात्रों को नासा और इसरो भेजेगी सरकारमुख्यमंत्री ने छात्रों से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कौशल हासिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार बच्चों के आईटी कौशल में सुधार के लिए व्यवस्था करेगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए विषयवार ओलंपियाड शुरू किया जाएगा ताकि भौतिकी और गणित के छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को नासा और इसरो जैसे संस्थानों में भेजा जाएगा.

बच्चों को एनडीए की कोचिंग देगी सरकार सीएम ने कहा कि  “भारतीय सेना में हरियाणा के 10 प्रतिशत युवा हैं, लेकिन राज्य से अधिकारियों की संख्या बहुत कम है. अब, हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और राज्य के युवाओं को एनडीए प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी."

यह भी पढ़ें:

Terror Suspects Arrested: हरियाणा के करनाल में पकड़े गए 4 आतंकियों पर सीएम खट्टर बोले- मामले की जांच में जुटी हैं एजेंसियां

Terror Suspects Arrested: पाकिस्तान से रची गई साजिश, ड्रोन से आए बारूद और हथियार... हरियाणा के करनाल से 4 आतंकी गिरफ्तार