Sushil Kumar Rinku: आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली. उनकी यह ज्वाइनिंग हैरान करने वाली है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उन्हें जालंधर (Jalandhar) का लोकसभा टिकट दिया था जहां से वह फिलहाल सांसद हैं. सुशील कुमार रिंकू आप से पहले कांग्रेस में थे लेकिन विधायकी का चुनाव हारने के बाद उन्होंने पाला बदल लिया. एक साल के भीतर उन्होंने दूसरी बार पाला बदला है. कांग्रेस (Congress) से आप और अब आप से बीजेपी के सदस्य बन गए. आइए जानते हैं कौन हैं सुशील कुमार रिंकू जिन्हें टिकट देने के बाद भी आप अपनी पार्टी में नहीं रोक पाई.


सुशील कुमार रिंकू ने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी लेकिन 2022 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद  उसका दामन छोड़ आप में शामिल हो गए थे. उन्हें आप के प्रत्याशी शीतल अंगुरल ने जालंधर पश्चिम सीट से हराया था. रिंकू ने पांच साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2017 से 2022 के बीच जालंधर पश्चिम से विधायक रहे थे. 


जालंधर में ध्वस्त किया था कांग्रेस का गढ़
आप ज्वाइन करने के बाद उन्हें जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 2023 में प्रत्याशी बनाया गया था. उन्होंने यहां से कर्मजीत कौर चौधरी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराकर कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया था. वर्ष 1999 से जालंधर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतते आ रहे थे.


बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे गिनाई यह वजह
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील कुमार ने कहा, ''मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि देश के बीच जिस तरह पंजाब से लगते सूबे की तरक्की हो रही है देश आगे बढ़ रहा है. पंजाब में कमी है. खासकर यह कमी संसदीय क्षेत्र में नजर आ रही है. हम विकास में काफी पीछे हैं.'' वहीं, पत्रकारों के सवालों के जवाब में सुशील कुमार ने कहा, ''मैंने जालंधर की बेहतरी, विकस और तरक्की के लिए यह फैसला किया है. हम जालंधर को आगे ले जाएंगे. हम जालंधर में केंद्र सरकार की सारी परियोजनाएं लाएंगे.''


ये भी पढ़ें- Punjab: रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने पर प्रताप बाजवा बोले- ‘हमें अफसोस नहीं, शांति मिली है'