Punjab Budget: पंजाब में एक खालिस्तान समर्थक उपदेशक के समर्थकों द्वारा अजनाला पुलिस स्टेशन की घेराबंदी करने के कुछ दिनों बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को ‘पंजाब के दुश्मनों’ को कायदे में रहने या बर्बादी के लिए तैयार हो जाने की चेतावनी दी. यह चेतावनी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में बजट भाषण के दौरान दी. चीमा ने यहां पंजाब विधानसभा में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का कुल 1.96 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. 


कानून-व्यवस्था के लिए 10,523 करोड़ का बजट
अपने पहले पूर्ण बजट में आम आदमी पार्टी सरकार ने कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए 10,523 करोड़ रुपये स्वीकृत किए, जो पिछले साल से 11 प्रतिशत ज्यादा हैं. वित्त मंत्री चीमा ने कहा  कि कुछ बुरी ताकतें हमारे सीमावर्ती जिले में शांति व्यवस्था को भंग करने का मौका ढूंढती रहती हैं। पूर्व में ऐसे प्रयासों को हमारी बहादुर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा अपनी सरकार की तरफ से मैं पंजाब के दुश्मनों को कायदे में रहने की चेतावनी देता हूं अन्यथा सरकार उन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगी. 


कानून-व्यवस्था को लेकर घिरी सरकार
पंजाब की सत्तारूढ़ ‘आप’ सरकार राज्य में ‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था’ को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. वित्त मंत्री चीमा ने हालांकि अमृतसर के पास अजनाला की घटना का उल्लेख सीधे नहीं किया. गौरतलब है कि 23 फरवरी को चरमपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थक एक पुलिस थाने में जबरन घुस गए और उन्होंने अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा करने के लिए पुलिस पर दवाब बनाया. इस दौरान पुलिस के साथ अमृतपाल के समर्थकों की झड़प भी हुई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. बाद में, पुलिस ने तूफान को यह कहते हुए रिहा कर दिया कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. घटना के बाद से विपक्षी दल लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे है.  


यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: ईंट भट्ठों में 'कोयले' की जगह 'पराली' का होगा इस्तेमाल, 1 मई से लागू होगा नया नियम