Haryana Cyber Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. सीआईए गन्नौर ने साइबर क्राइम करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये साइबर ठग मजबूर तबके के लोगों को अपना निशाना बनाते थे. उन्हें बहला फुसलाकर बैकों में उनके खाते खुलवाकर देते थे. पुलिस को इन तीनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में आधार कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए है. 


छतीसगढ़ के रहने वाले है आरोपी
पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी छतीसगढ़ के रहने वाले है. इन पहचान ऋषि, सौरभ सेठी और सौरभ जैन के रूप में हुई है. पुलिस को काफी दिनों से इन आरोपियों की तलाश थी. पुलिस के पास साइबर ठगी की कई शिकायतें आ चुकी थी. सीआईए गन्नौर थाना पुलिस अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने वाली है. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी हुई है.   


पहले 2 साइबर ठगों की हुई थी गिरफ्तारी
सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले 2 और साइबर ठगों की गिरफ्तार किया था. ये साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर गूगल में प्रमोशन करवाकर अपनी वेबसाइट को टॉप में रखते थे. इन ठगों ने शातिर तरीके से योग पीठ पतंजलि हरिद्वार में चिकित्सा और केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की बुकिंग को एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. सोनीपत के सेक्टर 10 के रहने वाले व्यक्ति ने साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करके हुए इनसे 12 मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए थे.


पुलिस ने आरोपियों को 8 दिन के रिमांड पर लिया था. पकड़े गए आरोपी बिहार के रहने वाले है जिसमें से एक की उम्र 19 साल तो दूसरे की उम्र 25 साल है. सेक्टर 10 के रहने वाले पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ में चिकित्सा को लेकर वेबसाइट के माध्यम से 60 हजार रुपए की बुकिंग करवाई थी. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: कुमारी शैलजा का दावा- 'प्रदेश में तेजी से फैल रहा नशा, BJP-JJP सरकार की वजह से दलदल में युवा'