Haryana News: काले कपड़े पहनकर संसद भवन पहुंचे विपक्षी दल के नेताओं को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विज ने कहा, 'काले कपड़े तो मातम में ही पहने जाते हैं. यह जो नई पार्टी बनी है उसके जन्म के साथ ही कोई स्वर्ग सिधार गया होगा, इसलिए ये काले कपड़े पहनकर आए हैं. सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है, इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता है. कुछ लोग तो पैदा ही विरोध करने के लिए हुए हैं. इसमें किसी को क्या ऐतराज है कि सरकार सबको समान नजर से देखे?'
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक संसद में मणिपुर हिंसा पर बयान देने के लिए राजी नहीं हुए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार इस मसले पर दोनों सदन में चर्चा के लिए राजी है. इंडिया के नेताओं की जिद है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस मसले पर सदन में बयान दें. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के नेता केंद्र सरकार के इस रुख के विरोध में गुरुवार को मानसून सत्र में शामिल होने के लिए सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे.
कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सदन ने अपनी मंजूरी भी दे दी है. हालांकि, अभी तिथि तय नहीं हुई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा की तिथि तय करेंगे. दूसरी तरफ मणिपुर हिंसा को लेकर आप सांसद संजय सिंह का धरना भी संसद भवन परिसर में चौथे दिन भी जारी है. गुरुवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित कई नेता मणिपुर हिंसा मामले पर उनकी मांग का मुलाकात के दौरान समर्थन किया है.