Punjab News: एक के बाद एक खालिस्तानी आतंकियों की मौत से खालिस्तानी समर्थकों में भय का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या, फिर लंदन में अवतार सिंह खांडा की मौत, और कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से खालिस्तानी आंतकियों में दहशत का माहौल है. इसी दहशत के साए में जी रहा सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) भी अब बौखला गया है और उसने भारत को फिर धमकी दे दी है.


खालिस्तानी आतंकियों की मौत के बाद अब अन्य खालिस्तानी आंतकी सहमे हुए है. निज्‍जर की मौत ने उन्‍हें सहमा दिया है. खालिस्‍तानी ना सिर्फ निज्‍जर की मौत का शोक मना रहे है. वहीं अपने साथियों की मौत के लिए वो भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहरा रहे है. जो खालिस्तानी आतंकी सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर भारत विरोधी एजेंडे को चलाते थे वो खामोश दिखाई दे रहे है.


'गोली का जवाब बम से देंगे'


खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर गोली का जवाब बम से देने की धमकी दी है. पन्नू लगातार भारत के खिलाफ सिख युवाओं को उग्रवाद में शामिल होने के लिए उकसाता रहता है. पन्नू अक्सर नफरत भरे वीडियो के जरिए धमकी देता रहता है. भारत सरकार ने पन्नू को मोस्ट वांटेड नौ आतंकियों की सूची में शामिल किया हुआ है. पन्नू की तरफ से लगातार धमकियां दी जाती रही है.


पहले भी दी गई हैं धमकियां


किसान आंदोलन के समय पन्नू की तरफ से कहा गया था कि जो व्यक्ति लाल किले से तिरंगा उतारकर वहां खालिस्तानी झंडा फहराएगा उसे बड़ा इनाम दिया जाएगा. पंजाब में अमृतपाल सिंह के फरार होने पर उसने केंद्रीय नेताओं को धमकी दी थी. इसके अलावा पंजाब में जी20 की बैठक के दौरान भी पन्नू ने हमला करने की धमकी दी थी. इसके अलावा पन्नू के समर्थकों की तरफ से लगातार पंजाब और हरियाणा में दीवारों पर खालिस्तानी संदेश लिखे जाते है. यहीं नहीं कई बार खालिस्तानी समर्थकों द्वारा नारे भी लगाए जाते है. पन्नू के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में भी कई केस दर्ज हैं. पन्नू कभी अमेरिका में रहता तो कभी ब्रिटेन, कनाडा में, और वहीं से वो खालिस्तानी आतंकवाद को बढ़ावा देता है.


यह भी पढ़ें: पंजाब में सियासी ‘दंगल', हेलीकॉप्टर और सत्र को लेकर बढ़ी तनातनी, राज्यपाल बोले- ‘मर्यादा में रहें CM’