Amrit Pal Singh News: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है. जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार उनपर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वही अब सिख संगठन भी उनसे नाराज नजर आ रहे है. साथी लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए जिस तरह अमृतपाल सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को ढाल बनाया था उससे सिख संगठन नाराज हो गए है. सिख संगठनों का कहना है कि अमृतपाल सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा का उल्लंघन किया है.  


जांच कमेटी का किया गया गठन
सिख संगठनों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक जांच कमेटी का गठन किया है. ये जांच कमेटी घटना की जांच करेगी और यह भी बताएगी कि धरना, प्रदर्शनों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को ले जा सकते है या नहीं. इस जांच में सिख संगठन के बुद्धिजीवियों के अलावा सिख स्कालरों को भी शामिल किया गया है. इस जांच कमेटी द्वारा परंपराओं और इतिहास को देखते हुए रिपोर्ट तैयार की जाएगी. वही 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे के आदेश जारी किए जाएंगे.  


घटना की हर तरफ हो रही है निंदा
हिंदू-सिख एकता मंच के अध्यक्ष जसबीर सिंह और श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के अध्यक्ष सुखजीत सिंह खोसा ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को अजनाला थाने पर प्रदर्शन के दौरान ले जाने को सिख मर्यादा के विरुद्ध बताया है. वही आपको बता दें कि राजनीतिक दलों द्वारा भी अजनाला की घटना की निंदा की जा रही है. अजनाला की घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी घेरा जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Weather Today in Haryana & Punjab: हरियाणा- पंजाब में बार-बार करवट ले रहा है मौसम, तेज हवाओँ के साथ बारिश दे सकती है दस्तक