Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने आज अपने बेटे की बरसीं पर दुख बांटने वाले लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आज भी कई लोग उनके बेटे सिद्धू के बारे में बुरा बोलने से रूक नहीं रहीं है. पंजाब सरकार मुद्दे की बात नहीं कर रही है. जो लोग सिद्धू के बारे में बुरा भला बोल रहे है उनको मां चरण कौर ने उनके गीतों का जिक्र कर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो जबतक चुप बैठने वाली नहीं है जबतक उन्हें न्याय नहीं मिलता. 


‘गैंगस्टरों को सरकार पैसे देकर करवाती है काम’ 
चरण कौर ने कहा सिद्धू की हत्या में गैंगस्टरों ही नहीं, सरकारों का भी हाथ है. गैंगस्टरों को सरकार पैसे देकर काम करवाती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के 2 महीने बाद ही उनके बेटे की हत्या करवा दी गई. उनके बेटे सिद्धू को मारने के चाले तो पहले से चली जा रही थी. चरण कौर ने कहा हम सरकार के आगे घुटने नहीं टेकने वाले है. फाइलें दबी ही नहीं रहेंगी, वाहेगुरु की कृपा से सब ठीक होगा. उन्होंने कहा जिन्होंने मेरा सबकुछ मिटा दिया मैं उनको मिटते हुए देखना चाहूती हूं. भगवान मुझे तब तक जिंदा रखे जब वो मिट्टी में रूल नहीं जाते.


सिद्धू की हत्या वाली जगह टेका मत्था
कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माता चरण कौर गांव जवाहरके में पहुंची. यहीं पर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी. यहां सिद्धू मूसेवाला की याद में सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया था. इस दौरान वहां पहुंची चरण कौर ने सड़क पर मत्था टेककर अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी. चरण कौर बेटे की याद में भावुक होकर रोती हुई नजर आई. 


गांव जवाहरके में हुई थी मूसेवाला की हत्या
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab: आर्थिक मोर्चे पर पंजाब सरकार की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें? केंद्र ने लोन में की इतने हजार करोड़ की कटौती