NIA Raid in Sonipat: हरियाणा में गैंगस्टरों पर लगाम कसने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) सख्त नजर आ रही है. इसी कड़ी में एनआईए गैंगस्टरों एवं उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. सोनीपत में एक बार फिर एनआईए ने दस्तक दी है. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिवार से एनआईए के अधिकारियों ने पूछताछ की.  

अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिजनों से पूछताछआपको बता दें कि अंकित सेरसा सोनीपत के सेरसा गांव का रहने वाला है. वहीं प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है. एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर की दोनों परिवारों से पूछताछ की और उनके मकानों को भी खंगाला. आज सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे बजे तक अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिवार वालों से एनआईए के अधिकारियों ने पूछताछ की.

संगठित अपराध को रोकने के लिए एनआईए लगातार प्रयास कर रही है. गैंगस्टरों और उनके गुर्गों पर शिकंजा कसा जा रहा है. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड को लेकर NIA लगातार जांच कर रही है. 

सोनीपत में पहले भी छापेमारी कर चुकी है NIAइससे पहले पिछले साल मार्च महीने में सोनीपत के गांव बसौदी में एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी. राजेश उर्फ मोटा के घर एनआईए ने दस्तक दी थी. शराब व्यापारी राजेश लारेंस बिश्नोई गैंग को टेरर फंडिंग करता था. जिसको लेकर राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति को सील किया गया था. इससे पहले मोटा की गिरफ्तारी भी कई गई थी. इसके साथ ही एनआईए ने यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी रेड मारी थी.इसके अलावा एनआईए ने सिरसा के गांव तख्तमल में भी दस्तक दी थी और एक गैंगस्टर के घर पर जाकर नोटिस चिपकाए थे. नोटिस में प्रॉपर्टी अटैच की जानकारी दी गई थी. 

यह भी पढ़ें: Haryana News: बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत के बाद सीएम खट्टर का बड़ा एलान, जानें क्या कहा